Advertisement

जेल में ऐसी होगी शशिकला की जिंदगी, जयललिता को मिला था ये ट्रीटमेंट

आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद वीके शशिकला 15 फरवरी को सरेंडर करने के लिए बंगलुरु पहुंचीं. शशिकला को पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.

वीके शशिकला वीके शशिकला
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद वीके शशिकला 15 फरवरी को सरेंडर करने के लिए बंगलुरु पहुंचीं. शशिकला को पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. हालांकि जेल जाने से पहले शशिकला की ओर से कुछ शर्ते रखी गई, इसमें उनके लिए जेल में अलग से सेल, टीवी की व्यवस्था आदि की मांग की गई है.

Advertisement

इसी जेल में थीं जयललिता और शशिकला
शशिकला इस जेल से पूरी तरह अन्जान नहीं हैं क्योंकि वर्ष 2014 में शशिकला, स्वर्गीय जयललिता, वीएन सुधाकरन और इलावारासी को 21 दिनों के लिए जेल भेजा गया था. जब पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थीं, तब उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई थी. जैसे जयललिता को एक प्राइवेट सेल, पंखा, अंग्रेजी और तमिल समाचार पत्र उपलब्ध कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक उनके लिए सिंक और वेस्टर्ज स्टाइल का टॉयलेट और पर्दे की भी व्यवस्था की गई थी.

पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रहते हुए शशिकला को इन स्थितियों का सामना करना पड़ेगा-
1. एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगलुरु के इस सेंट्रल जेल में ऐसे शयनकक्ष हैं जहां, निजी वातावरण मिलना मुश्किल है.
2. बिना किसी परेशानी के बाथरूम का प्रयोग करने के लिए काफी जल्दी उठना जरूरी है.
3. सभी के लिए सफेद खादी के कपड़े पहनना जरूरी है.
4. खाना एक निश्चित वक्त पर ही मिलता है.
5. कूपन के जरिए फल और बेकरी उत्पादों का लेन-देन कुछ हद तक संभव है.
6. जेल परिसर में मंदिर, मस्जिद और चर्च है, लेकिन मरीना बीच नहीं है.

Advertisement

ऐसे हैं जेल के हालात
पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल पर कुछ अन्य रिपोर्टों की मानें तो वहां काफी संख्या में पंखों और लाइटों की व्यवस्था है. हालांकि गंदे बाथरूम, अंधेरे कोने, कूड़े और धब्बेदार दीवारें, जिन्हें पिछले तीन वर्षों से पेंट नहीं किया गया, देखकर कोई भी घबरा सकता है. जेल में कुछ विशेष क्वार्टर भी मौजूद हैं, जहां पानी और बाथरूम की कोई परेशानी नहीं है.

पार्टी के लिए करती रहेंगी काम
शशिकला ने वादा किया है कि वे जेल में भी AIADMK के लिए काम करती रहेंगी. अन्य आरोपियों के लिए यहां किचन, बेकरी और लकड़ी का काम कर कूपन पाने का विकल्प है. सीएम बनने का ख्वाब देख रही शशिकला अब उसी पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल गई हैं, जहां वे वर्ष 2014 में भी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement