Advertisement

सत्यपाल मलिक ने गोवा के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के साथ जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उसका विभाजन कर दो केंद्रीय शासित प्रदेश (जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख) बनाने के वक्त तक मलिक प्रदेश के राज्यपाल थे.

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

  • मृदुला सिन्हा के स्थान पर ली सत्यपाल मलिक ने शपथ
  • मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा से हैं प्रेरित

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. बम्बई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नदंराजोग ने पणजी के नजदीक यहां राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई.

मृदुला सिन्हा के स्थान पर हुए नियुक्त

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 अक्टूबर को मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया है. सिन्हा का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया था.

Advertisement

अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के साथ जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उसका विभाजन कर दो केंद्रीय शासित प्रदेश (जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख) बनाने के वक्त तक मलिक प्रदेश के राज्यपाल थे.

राजनीति का सफर

गोवा सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मलिक स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा से प्रेरित होकर 1965 में राजनीति में आए थे. लोक दल की तरफ से 1980 में वह राज्यसभा के लिए पहली बार चुने गए. 1986 में वह कांग्रेस पार्टी की ओर से भी राज्यसभा के लिए चुने गए. बाद में मलिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए और 2005 में वह लोकसभा के लिए चुने गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement