Advertisement

सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे में 5,000 की बढ़ोतरी की: नकवी

उन्होंने हज कोटे में बढ़ोतरी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरब देशों खासकर सऊदी अरब के साथ संबंधों में आई मजबूती को दिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब की सरकार ने भारत के हज कोटे में 5,000 की बढ़ोतरी की है. अब रिकॉर्ड 1,75,025 भारतीय हज पर जा सकेंगे. यह भारत के लिए अब तक का सर्वाधिक हज कोटा है.

उन्होंने हज कोटे में बढ़ोतरी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरब देशों खासकर सऊदी अरब के साथ संबंधों में आई मजबूती को दिया.

Advertisement

नकवी ने एक बयान में कहा, "कांग्रेस सरकार में भारत का हज कोटा 1 लाख 36 हजार 20 था जो पिछले दो वर्षों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 1 लाख 75 हजार हो गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में सऊदी अरब सहित अन्य अरब देशों के साथ भारत के मधुर एवं मजबूत होते संबंधों का नतीजा है." नकवी ने भारत के कोटे में बढ़ोतरी किए जाने लिए सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ एवं सऊदी अरब की सरकार को भारत की सरकार एवं जनता की तरफ से धन्यवाद दिया.

पिछले दिनों सऊदी अरब के मक्का में नकवी एवं सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री डॉ. मुहम्मद सालेह बिन ताहिर बिनतेन द्वारा हज-2018 के सम्बन्ध में द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. इसके बाद भारत के हज कोटे में बढ़ोतरी का यह फैसला किया गया है.

Advertisement

सऊदी अरब ने बढ़ाया भारत का हज कोटा

नकवी ने कहा, "हज समझौते पर हस्ताक्षर के बाद सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा बढ़ा कर 1,75,025 कर दिया." नकवी ने  कहा था कि भारत से पानी के जहाज द्वारा हज यात्रा को भी सऊदी अरब की सरकार ने हरी झंडी दे दी है. दोनों देशों के संबंधित अधिकारी आवश्यक औपचारिकताओं और तकनीकी पहलुओं पर काम शुरू करेंगे. ताकि आने वाले वर्षों में हज यात्रा को समुद्री मार्ग से दोबारा शुरू किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement