Advertisement

मुंबई हमला: हेमंत करकरे की मौत की जांच दोबारा कराने से SC का इनकार

याचिकाकर्ता का कहना है कि करकरे की हत्या पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नहीं की थी, बल्कि पुलिस साथियों की साजिश के कारण हुई थी. याचिका को सुप्रीम कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया. 

शहीद अफसर हेमंत करकरे (फाइल) शहीद अफसर हेमंत करकरे (फाइल)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

महाराष्ट्र पुलिस में एटीएस रहे हेमंत करकरे की मौत की दोबारा जांच करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में पूर्व आईजी की ओर से याचिका दायर कर करकरे की मौत की जांच दोबारा करवाने की मांग की गई थी.

याचिकाकर्ता का कहना है कि करकरे की हत्या पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नहीं की थी, बल्कि पुलिस साथियों की साजिश के कारण हुई थी. याचिका को सुप्रीम कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया.

Advertisement

कैसे हुई थी मौत?

आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 में मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. उस दौरान हेमंत करकरे दादर स्थित अपने घर पर थे. वह फौरन अपने दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे थे. उसी समय उनको खबर मिली कि कॉर्पोरेशन बैंक के एटीएम के पास आतंकी एक लाल रंग की कार के पीछे छिपे हुए थे.

जब करकरे वहां पहुंचे तो आतंकी फायरिंग करने लगे. इसी दौरान एक गोली एक आतंकी के कंधे पर लगी. वो घायल हो गया. उसके हाथ से एके-47 गिर गई. वह आतंकी अजमल कसाब था, जिसे करकरे ने धर दबोचा. इसी दौरान आतंकियों की ओर से जवाबी फायरिंग में तीन गोली इस बहादुर जवान को भी लगी, जिसके बाद वह शहीद हो गए थे.

पहले भी दायर हो चुकी है याचिका

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी बिहार के पूर्व विधायक राधाकांत यादव ने उनकी मौत की जांच की मांग की थी. इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान करकरे की मौत की साजिश दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा रची गई थी. लेकिन न्यायालय ने सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement