Advertisement

राजनीतिक दलों को आयकर छूट देने के मामले में SC ने दखल देने से किया फिलहाल इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार रुपये से कम के चंदे पर दानदाता का नाम बताने और आयकर देने में मिली छूट के मामले में किसी तरह का दखल देने से फिलहाल इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सर्दी की छुट्टियों के बाद वह इस मामले की सुनवाई करेगा और मामले में फौरन दखल देने की जरूरत नहीं.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार रुपये से कम के चंदे पर दानदाता का नाम बताने और आयकर देने में मिली छूट के मामले में किसी तरह का दखल देने से फिलहाल इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सर्दी की छुट्टियों के बाद वह इस मामले की सुनवाई करेगा और मामले में फौरन दखल देने की जरूरत नहीं.

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के ही एक वकील एमएल शर्मा ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दखल देने की मांग करते हुए कहा था कि इस छूट को खत्म किया जाए. उनका कहना था कि इस छूट के नाम पर राजनीतिक पार्टियां कालेधन को सफेद कर रही हैं.

कोर्ट ने याचिका पर कहा कि इनकम टैक्स एक्ट में ये प्रावधान पिछले 50 सालों से हैं, ऐसे में इस पर तुरंत सुनवाई की ऐसी कोई जरूरत नहीं है. 11 जनवरी को सर्दी की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेंगे. याचिकाकर्ता का ये भी कहना था नोटबंदी में ये राजनीतिक पार्टियां इन प्रावधानों का गलत इस्तेमाल कर रही हैं.

इनकम टैक्स एक्ट और रीप्रजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट के तहत राजनीतिक पार्टियों को आयकर से 'शत-प्रतिशत छूट' है, यानी उन्हें हासिल चंदे पर किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. इसके अलावा उन्हें 20 हजार रुपये से कम के चंदे पर स्रोत यानी दानदाता का नाम भी बताने की जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement