Advertisement

पासवान बोले- ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ जो आरक्षण खत्म कर दे, न भूतो ना भविष्यति

उन्होंने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद हमारी सरकार पुनर्विचार याचिका की प्रक्रिया में लग गई थी. जिसके बाद आज याचिका दायर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 8 दिन के अंदर ही इस पर काम किया.

FILE PHOTO FILE PHOTO
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

SC/ST एक्ट के मुद्दे को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान देशभर में कई जगह पर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मुद्दे पर काफी जल्दी एक्शन लिया है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो उसके बाद हमारी सरकार पुनर्विचार याचिका की प्रक्रिया में लग गई थी. जिसके बाद आज याचिका दायर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 8 दिन के अंदर ही इस पर काम किया.

Advertisement

रामविलास पासवान ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों और भीमराव अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया  था. पासवान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तो बाबा साहेब की तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में भी नहीं लगाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि जब वीपी सिंह की सरकार आई तो उन्होंने ऐसा किया. 

पासवान ने कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है जो आरक्षण खत्म कर दे, न भूतो ना भविष्यति. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो, ये पूना एक्ट के जरिए आया है. रामविलास बोले कि मोदी जी ने खुद कहा है कि आरक्षण खत्म करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा. 

रामविलास बोले कि कांग्रेस अंबेडकर के नाम पर राजनीति करती है जबकि मौत के वक्त अंबेडकर के पास दवा के लिए पैसे नहीं थे. कांग्रेस के लोग बताएं कि उन्हें अंबेडकर के नाम पर हिचकी क्यों आती है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दिया, उनके पुतले जलाते थे बल्कि उनके समांतर दलित नेता खड़ा करने की कोशिश की. पासवान ने कहा कि अंबेडकर की जब मृत्यु हुई थी तब दवा के अभाव में हुई थी. उनके पास दवा के लिए 30 रुपए भी नहीं थे.

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने भी किया था हमला

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी थी कि सरकार ने SC/ST एक्ट मामले में रिव्यू पेटिशन फाइल की है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस बताए बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न 1990 में जाकर क्यों मिला, जब मिला तब वीपी सिंह सरकार को बीजेपी का समर्थन था.

उन्होंने कहा कि 1956 में अंबेडकर का निधन हुआ था, इतने लंबे वक़्त तक कांग्रेस सरकारों ने उनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया था. रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement