Advertisement

SC ने कहा- नोटबंदी पर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे, 2 दिसंबर को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी से जुड़ी याचिकाओं पर 2 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही दिक्कतों पर जमीनी हकीकत जानेगी इसके बाद याचिकाओं पर सुनवाई होगी.

नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका नोटबंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
संदीप कुमार सिंह/अहमद अजीम/अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी से जुड़ी याचिकाओं पर 2 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही दिक्कतों पर जमीनी हकीकत जानेगी इसके बाद याचिकाओं पर सुनवाई होगी.

केंद्र ने याचिका दाखिल कर नोटबंदी से जुड़ी सभी याचिकाओं को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अदालत विस्तार से सुनवाई करेगी.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश ने ये भी कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद क्या जमीनी हकीकत है इसपर भी गौर किया जाएगा. याचिकाकर्ता ने कहा था कि नोटबंदी के फैसले के बाद जमीनी हकीकत काफी गंभीर है और लोग पैसे की कमी के चलते मर रहे हैं. लोगों को अपने पैसे के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से पेस अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement