Advertisement

सिसोदिया को लेकर आमने-सामने आए AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस का यह भी कहना है कि इस तरह के आरोप और मामले दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की बात करती थी लेकिन जब इस तरह के आरोप खुद पर लगे तो फिर मनीष सिसोदिया इस्तीफा क्यों नहीं देते.

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने किया हंगामा दिल्ली में कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने किया हंगामा
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने इलाके मयूर विहार फेज 1 में पुल उद्धाटन किया लेकिन इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मनीष सिसोदिया को काले झंडे भी दिखाए गए.

इस पुल से जहां इलाके के लोग सीधे नोएडा लिंक रोड से जुड़ जाएंगे, लेकिन कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव किया नहीं तो आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भि‍ड़ जाते .

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया की इस्तीफे की मांग कर रहे थे. कांग्रेस का कहना है कि सीबीआई ने 'टॉक टू एके' प्रोग्राम में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस का यह भी कहना है कि इस तरह के आरोप और मामले दर्ज होने पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की बात करती थी लेकिन जब इस तरह के आरोप खुद पर लगे तो फिर मनीष सिसोदिया इस्तीफा क्यों नहीं देते.

वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हंगामे पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी कांग्रेस पर चुटकी ली और कहा फिलहाल कांग्रेस का पास काम ही क्या है. हंगामा नहीं करेगें तो क्या करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement