Advertisement

जयललिता के समर्थक हुए बेकाबू, पुलिस से भिड़ंत, अपोलो के सभी गेट बंद

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की निधन की अफवाह फैलते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए. अस्पताल के बाहर उनके समर्थक अम्मा-अम्मा पुकारते हुए हंगामा करने लगे. पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
अमित कुमार दुबे
  • चेन्नई,
  • 05 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की निधन की अफवाह फैलते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए. अस्पताल के बाहर उनके समर्थक अम्मा-अम्मा पुकारते हुए हंगामा करने लगे. पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों की पुलिस से भिड़ंत हो रही है. वहीं अपोलो अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि जयललिता का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की एक टीम निगरानी में जुटी है. वहीं पार्टी ने पहले चेन्नई में अपना झंडा झुका दिया था जिसे बाद में फिर से लहराया गया.

Advertisement

अपोलो अस्पताल के अलावा चेन्नई के दूसरे हिस्से में अम्मा के चाहने सड़कों पर उतर आए हैं. यही नहीं, राज्य के दूसरे हिस्सों में भी जयललिता के चाहने वाले अंदर से टूट गए हैं और हर तरह चीख-पुकार मची है. अम्मा के चाहने वालों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है, दुआओं का दौर जारी है. 

वहीं हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. रविवार को ही जैसे लोगों को जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली सब अपोलो अस्पताल के बाहर के बाहर पहुंच गए, भीड़ को देखते हुए तुरंत अस्पताल के बाहर 2000 अर्धसैनिक के जवानों को तैनात कर दिया गया. वहीं सोमवार को अस्पताल के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई.

रविवार को राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ही तमिलनाडु सरकार की कैबिनेट की आपात बैठक हुई, जिसमें तमाम मंत्री शामिल हुए. दिल्ली से सभी AIADMK सांसद चेन्नई पहुंच गए हैं.  साथ ही पार्टी के सभी बड़े नेता इस वक्त चेन्नई में मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

वहीं तमिलनाडु से सटे राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. हालात न बिगड़े इसको लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को राज्यपाल विद्यासागर राव से बात कर पूरे हालात के बारे में जानकारी ली. उन्होंने राज्यपाल को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाने के आदेश दिए थे.

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद फिर से अपोलो अस्पताल के सीसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया था. सोमवार सुबह जयललिता का एंजियोप्लास्टी किया गया है. जयललिता पिछले 74 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं और रविवार को ही पार्टी की तरफ से उनके पूरी तरह से ठीक होने की खबर भी आई थी.

22 सितम्बर से अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि 68 साल की अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता 22 सितम्बर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. एक हफ्ते पहले तक उन्हें CCU में रखा गया था, हालात में सुधार के बाद उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था. जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, बाद में जयललिता को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement