Advertisement

मानसूत्र सत्र को लेकर सीटिंग अरेंजमेंट पर चर्चा, दोनों सदन में बैठेंगे लोकसभा सदस्य

लोकसभा सत्र के समय लोकसभा के सदस्य दोनों ही सदनों में सीटिंग अरेंजमेंट के तहत बैठेंगे. इसके अनुरूप सदन में तैयारियां चल रही हैं.

इस बार सत्र ज्यादा लंबा नहीं होगा (फाइल फोटो) इस बार सत्र ज्यादा लंबा नहीं होगा (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

  • लोकसभा सत्र सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा
  • शाम 4 से रात 8 बजे तक चलेगा राज्यसभा का सत्र

संसद के मानसून सत्र को लेकर सीटिंग अरेंजमेंट पर मंगलवार को चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में सत्र का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. वहीं, राज्यसभा का समय शाम 4 से रात 8 बजे तक रहेगा. इस बार सत्र ज्यादा लंबा नहीं होगा.

Advertisement

लोकसभा सत्र के समय लोकसभा के सदस्य दोनों ही सदनों में सीटिंग अरेंजमेंट के तहत बैठेंगे. इसके अनुरूप सदन में तैयारियां चल रही हैं. लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति स्तर से भी पूरी तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

बता दें कि कोरोना संकट के बीच संसद का मानसूत्र सत्र बुलाने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार संसद का मानसून सत्र अगस्त के आखिरी सप्ताह या फिर सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है.

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस विषय पर जून में भी बैठक की थी. जून में हुई बैठक में ये निकलकर सामने आया था कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राज्यसभा कक्ष में 245 के स्थान पर केवल 60 सांसद ही बैठ सकते हैं.

Advertisement

कैसे चलेगा संसद का मानसून सत्र, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने की बैठक

वहीं, लोकसभा और सेंट्रल हॉल में भी सभी सांसदों का बैठ पाना संभव नहीं हैं. लोकसभा और सेंट्रल हॉल में 100 सांसद ही बैठ सकेंगे. इससे पहले संसद का बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलना निर्धारित था, लेकिन उससे पहले 23 मार्च को ही सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement