Advertisement

दिखाया दम, बाघ से संघर्ष के बाद बेटी ने मां के साथ ली सेल्फी

बाघ से लोहा लेने वाली इस लड़की का नाम रुपाली मेश्राम है. रुपाली अपनी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक बाघ उसकी बकरी पर हमला कर रहा था.

बाघ से संघर्ष के बाद रुपाली ने ली मां संग सेल्फी बाघ से संघर्ष के बाद रुपाली ने ली मां संग सेल्फी
पंकज खेळकर
  • भंडारा ,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

सेल्फी लेने का क्रेज कुछ इस कदर है कि लोग हर पल को सेल्फी के जरिए संजोकर रखना चाहते हैं. सेल्फी से जुड़ा एक अनोखा और दिलचस्प वाकया उस समय हुआ जब खून से सराबोर एक युवती ने बाघ से संघर्ष के बाद मां के साथ सेल्फी ली.

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के उसगांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती बाघ द्वारा उसकी बकरी पर हमला किए जाने के बाद उससे भिड़ गई, लेकिन वह खुशकिस्मत रही कि इस हमले में उसकी जान बच गई, लेकिन बकरी को नहीं बचा सकी. हालांकि यह घटना पिछले हफ्ते की है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-20 साल बाद भी नहीं बदले सलमान, थाने के बाद जेल में भी बैठने का अंदाज पुराना

बाघ से लोहा लेने वाली इस लड़की का नाम रुपाली मेश्राम है. रुपाली अपनी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक बाघ उसकी बकरी पर हमला कर रहा था. उसने एक डंडा लिया और बाघ को पीटने लगी जिसके बाद बाघ ने उस पर भी हमला कर दिया.

संघर्ष के दौरान रुपाली की मां भी बाहर निकली और उसने अपनी बेटी को घर के अंदर खींच लिया जिसके कारण उसकी जान बच गई. बाघ के हमले में रुपाली और उसकी मां को मामूली चोटें आईं.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- मुसलमान हैं सलमान, इसलिए मिली इतनी कड़ी सजा

बाघ से लड़ाई जीतने के बाद घायलावस्था में रुपाली ने अपनी मां के साथ एक सेल्फी ली जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं.

Advertisement

रुपाली और उसकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बकरी के लिए बाघ से भिड़ने वाली रुपाली के साहस की सराहना की और कहा कि इस हमले में वह खुशकिस्मत रही कि बाघ ने उसे काटा नहीं.

रुपाली की मां जीजाबाई मेश्राम ने इस घटना के बारे में बताया कि हमारे घर में बाघ घुस आया था. लड़की की चिल्लाने की आवाज आई तो मैं बाहर चली गई. रुपाली को खून से लथपथ देखकर मैं घबरा गई और इधर-उधर देखा तो बाघ लकड़ी पर बैठा था. मुझे समझ में नहीं आया क्या करूं. मैंने बाघ के सिर पर दो-तीन बार लकड़ी से मारा और दरवाजा लगाकर लड़की को घर में चली आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement