Advertisement

'झीलों के शहर' उदयपुर के लिए सेमी लक्जरी ट्रेन, 4 रात और 5 दिन का होगा पैकेज

12 से 16 अगस्त के लंबे सप्ताहांत के लिए बनाई गई योजना के तहत दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू किए गए इस यात्रा कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ और माउंट आबू का दौरा भी शामिल है.

इसी महीने होगी पहली यात्रा इसी महीने होगी पहली यात्रा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अगस्त के पहले पखवाड़े में एक सेमी-लक्जरी ट्रेन यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. उदयपुर, अजमेर और पुष्कर के लिए ये इस तरह की पहली सेमी लक्जरी ट्रेन होगी.

अगस्त के पहले पखवाड़े में लंबे सप्ताहांत को देखते हुए आईआरसीटीसी ने ये ट्रेन चलाई है. अगर इस ट्रेन में लोगों की अच्छी दिलचस्पी रहती है, तो आगे भी इसको जारी रखे जाने की योजना है. ये ट्रेन दिल्ली से यात्रियों को राजस्थान के झीलों के शहर के नाम से जाना जाने वाला उदयपुर, अजमेर और पुष्कर सहित प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी.

Advertisement

हर सुविधा से लैस होगी यात्रा
12 से 16 अगस्त के लंबे सप्ताहांत के लिए बनाई गई योजना के तहत दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू किए गए इस यात्रा कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ और माउंट आबू का दौरा भी शामिल है. इस यात्रा के तहत सभी समावेशी 4 रात/5 दिन के पैकेज में गुणवत्तापूर्ण भोजन, रेलवे से बाहर वातानुकूलित वाहनों से यात्रा, हाउसकीपिंग और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. इसके अलावा, आईआरसीटीसी पूरी यात्रा के दौरान टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं भी प्रदान करेगी.

यात्रा कार्यक्रम की एक खास विशेषता यह है कि यह एक वातानुकूलित डाइनिंग कार के साथ मिड-सेगमेंट में एकमात्र टूरिस्ट ट्रेन है. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री भोजन के दौरान डाइनिंग कार में एकत्र होकर बातचीत करते हुए भोजन कर सकते हैं.

पहले बुकिंग करने पर मिलेगी छूट
आईआरसीटीसी का ये पैकेज दो श्रेणियों (फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी) में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत सस्ती दर पर सेकेंड एसी के लिए 29,000 और एसी 1 के लिए 35,000 रुपये होगी. आईआरसीटीसी पहली 25 बुकिंग पर 10 प्रतिशत ‘अर्ली बर्ड’ छूट प्रदान करेगी और समूहों के लिए आकर्षक छूट प्रदान करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement