Advertisement

'दादाजी को मंत्री बना दीजिए', कर्नाटक के कांग्रेस विधायक की पोती का राहुल गांधी को इमोशनल लेटर

कर्नाटक के एक सीनियर विधायक की पोती ने राहुल गांधी को एक भावनात्मक पत्र लिखा. राहुल गांधी को लिखे इस पत्र में उसने कहा,'डियर राहुल गांधी, मैं टीबी जयचंद्र की पोती हूं. मेरे दादा मंत्री नहीं बने और इसलिए मैं दुखी हूं. मैं चाहती हूं की वह मंत्री बनें, क्योंकि वह दयालु, काबिल और मेहनती हैं.

राहलु गांधी/विधायक की पोती ने लिखी चिट्ठी राहलु गांधी/विधायक की पोती ने लिखी चिट्ठी
सगाय राज
  • तुमकुर,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने और मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद भी मंत्री पद को लेकर जारी खींचतान कम नहीं हो रही है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तुमकुर जिले के सिरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक टीबी जयचंद्र की पोती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपने दादा के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. अपनी भावनात्माक पोस्ट में पोती आरना संदीप ने लिखा,'डियर राहुल गांधी, मैं टीबी जयचंद्र की पोती हूं. मेरे दादा मंत्री नहीं बने और इसलिए मैं दुखी हूं. मैं चाहती हूं की वह मंत्री बनें, क्योंकि वह दयालु, काबिल और मेहनती हैं.

Advertisement

29 हजार से ज्यादा वोटों से जीता चुनाव

बता दें कि कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में तुमकुर जिले के सिरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर टीबी जयचंद्र ने जेडीएस के आर उग्रेश को 29,250 वोटों से चुनाव हराया था. जयचंद्र को जहां 86,084 वोट मिले थे तो वहीं आर उग्रेश को मिलने वाले वोटों की संख्या 56,834 थी. वोट प्रतिशत की बात करें तो जयचंद्र को 45.14 फीसदी और आर उग्रेश को 29.8 फीसदी वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाले सीएम राजेश गौड़ा को 42,329 (22.2 फीसदी) वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर रहे थे.

दो बार हो चुका है शपथ ग्रहण समारोह

कर्नाटक की नई सिद्धारमैया सरकार में 34 मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा चुकी है. पहला शपथ ग्रहण 20 मई को हुआ था, जिसमें सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. पहले शपथ ग्रहण में कुल 10 विधायकों ने शपथ ली थी. इसके बाद 27 मई को दूसरा शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ, जिसमें 24 विधायकों को शपथ दिलाई गई. इस तरह कुल 34 विधायकों का शपथ ग्रहण हो चुका है.

Advertisement

कई विधायक जता चुके हैं असंतुष्टि

टीबी जयचंद्र अकेले नहीं है, जिनके लिए मंत्री पद की मांग की जा रही है. उनके अलावा कई और विधायक भी अपनी असंतुष्टि साफ तौर पर जाहिर कर चुके हैं. 27 मई को हुए शपथ ग्रहण के दौरान मंत्री पद नहीं मिलने पर कई वरिष्ठ विधायकों का गुस्सा फूट पड़ा था. मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाने वाले विधायकों के समर्थकों ने राज्यपाल के आवास के बाहर नारेबाजी की थी. नारेबाजी उस वक्त हुई थी, जब अंदर मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे. तब टी बी जयचंद्र के समर्थकों ने भी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुंचितिगा समुदाय के साथ 'गंभीर अन्याय' हुआ है, क्योंकि उन्हें कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement