Advertisement

बीएस बस्सी के बाद वरिष्ठ आईपीएस आलोक वर्मा होंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

बीएस बस्सी के रिटायर होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा दिल्ली पुलिस के कमिश्नर होंगे. वर्तमान दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. बस्सी की जगह लेने वाले वर्मा दिल्ली की तिहाड़ जेल के डीजी हैं.

वरिष्ठ आईपीएस आलोक वर्मा वरिष्ठ आईपीएस आलोक वर्मा
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

भीम सेन बस्सी के बाद सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा दिल्ली पुलिस के कमिश्नर होंगे. बस्सी का कार्यकाल 29 फरवरी को पूरा हो रहा है. आलोक वर्मा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल के डीजी हैं.

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर पेशी के दौरान हुए हमले के बाद बस्सी के विरोध में काफी आवाजें उठने लगी हैं. कई कांग्रेसी नेताओं ने बस्सी को निलंबित करने की भी मांग कर दी.

Advertisement

केजरीवाल और बस्सी के बीच विवाद
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीएस बस्सी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. सीएम केजरीवाल लगातार दिल्ली पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं. दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन करने की भी मांग होती रही है.

दिल्ली पुलिस पर उठते रहे हैं सवाल
चाहे केरल हाउस में बीफ का मामला हो या फिर जेएनयू में पिछले दिनों लगाए गए राष्ट्रविरोधी नारों का मामला, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर विपक्ष ने लगातार सवाल उठाए. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ्तारी को लेकर भी दिल्ली पुलिस के खिलाफ जेएनयू में प्रदर्शन हो रहे हैं.

बस्सी बन सकते हैं अगले केंद्रीय सूचना आयुक्त
इस दौरान यह भी चर्चा चल रही है कि बस्सी को देश का अगला केंद्रीय सूचना आयुक्त बनाया जा सकता है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही बस्सी लगातार चर्चा में रहे हैं.

Advertisement

होने वाली है चयन समिति की बैठक
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत चयन समिति की जल्द ही बैठक होने वाली है. इसमें केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के तीन खाली पदों के लिए नामों पर फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बस्सी सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदकों में से एक हैं.

सूचना आयुक्त के 3 पद खाली
पिछले साल नवंबर में कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने जिन अंतिम नामों का चयन किया था, उनमें उनका नाम भी था. बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के 10 स्वीकृत पद हैं, जिसमें से तीन खाली हैं.

सूचना आयुक्त पद के लिए बस्सी का आवेदन
बस्सी ने पिछले साल सितंबर में सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के आधार पर सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयुक्त दोनों पदों के लिए आवेदन किया था. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व रक्षा सचिव आरके माथुर को केंद्रीय सूचना आयोग का प्रमुख नियुक्त किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement