Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन

पुणे में ही जन्मे दिलीप ने अपने पढ़ाई सेंट विन्सेंट हाई स्कूल और फर्ग्युसन कॉलेज से की जिसके बाद वह डाक्टेरट पढ़ने फ्रांस की पेरिस-सॉर्बोन गए. 1978 में उन्होंने बैंकॉक में यूनेस्को से जुड़ने के बाद उन्होंने पेरिस में सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दी.

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर
लव रघुवंशी
  • पुणे,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. दिलीप एक मशहूर लेखक और पूर्व में टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक थे. दिलीप को बीते 18 नवंबर को पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, साथ ही कई अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें डायलसिस पर रखा गया था.

Advertisement

पुणे में ही जन्मे दिलीप ने अपनी पढ़ाई सेंट विन्सेंट हाई स्कूल और फर्ग्युसन कॉलेज से की जिसके बाद वह डाक्टेरट पढ़ने फ्रांस की पेरिस-सॉर्बोन यूनिवर्सिटी गए. 1978 में उन्होंने बैंकॉक में यूनेस्को से जुड़ने के बाद उन्होंने पेरिस में सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दी.

दिलीप ने पत्रकारिता की शुरुआत 1968 में 24 वर्ष की उम्र में की और पेरिस में ही टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े. दिलीप पडगांवकर की मौत की खबर पर देश की कई नामचीन हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया कि 'मेरे दोस्त, दिलीप पडगांवकर की मौत होने से गहरा दुख पहुंचा, उनके परिवार परिवार को सांत्वना.'

इंडिया टुडे टेलीविजन के कंस्लटिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'मेरे पहले एडिटर दिलीप पडगांवकर, संस्कृति और बुद्धि का एक आदमी, जिन्होंने हमेशा युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया, आज उनका निधन हो गया है, भगवान उनकी आत्ना को शांति दें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement