Advertisement

ओडिशा: सात हाथियों को 'लील' गई रेलवे की लापरवाही

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 13 हाथियों का झुंड खेतों से गुजर रहा कि तभी सभी हाथी वहां पड़े बिजली की एक चपेट में आ गए जिसके चलते 13 में से हाथियों की मौत हो गई.

हादसे में 13 में से 7 हाथियों की मौत हो गई है हादसे में 13 में से 7 हाथियों की मौत हो गई है
परमीता शर्मा
  • ढेंकनाल ,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

एक बार फिर रेलवे की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसकी वजह से 7 हाथियों की मौत हो गई. ये हादसा ओडिशा के ढेंकनाल का है जहां शुक्रवार शाम रेलवे की लापरवाही के चलते कुछ हाथियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यहां ढेंकनाल के कमालंगा गांव में  बिजली की एक तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बिजली की तार की चपेट में 13 हाथी आए थे जिनमें से 7 की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हाथियों का झुंड खेतों से गुजर रहा कि तभी सभी हाथी वहां पड़े बिजली की एक चपेट में आ गए जिसके चलते इन हाथियों की मौत हो गई.

इसके हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया जा रहा है. क्योंकि ये तार रेलवे ट्रैक बनाने के लिए यहां बिछाए गए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि तार की ऊंचाई काफी कम रखी गई थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.

पहले भी होती रही है हाथियों की मौत

यह पहली बार नहीं है जब करंट लगने से किसी हाथी की मौत का मामला सामने आया है. इससे पहले भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं. कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के पंतनगर इलाके में एक हाथी करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी.  वह खाने और पानी की तलाश में जंगल की ओर आया था, लेकिन तालाब के पास ही बिजली की तारों की चपेट में आ गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement