Advertisement

बजट की खूबियों पर लोगों से मुखातिब होंगे मोदी के सात मंत्री

सात केंद्रीय मंत्री मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस के जरिए आम लोगों से मुखातिब होंगे. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी बजट की खूबियों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

मोदी सरकार के सात मंत्री आम बजट की खूबियों पर बोलेंगे मोदी सरकार के सात मंत्री आम बजट की खूबियों पर बोलेंगे
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

नरेंद्र मोदी सरकार के सात मंत्री आम बजट की खूबियों को लेकर मंगलवार को जनता के बीच पहुंचेंगे. समझा जाता है कि सरकार बजट पर लोगों के बीच भ्रम बनाने की विपक्ष की कोशिशों की काट के तौर पर यह कदम उठा रही है.

बताया जाता है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी सरकार बजट की खूबियों को लोगों तक सही तरीके से पहुंचाना चाहती है. मंत्रीगण लोगों प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बजट की बारीकियों का जिक्र करेंगे. इस मुहिम के तहत सात केंद्रीय मंत्री मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आम लोगों से मुखातिब होंगे.

Advertisement

1. उद्योग भवन में 12:30 बजे दोपहर इस्पात, खनन, श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,

2. उद्योग भवन में 12:30 बजे दोपहर ही भारी उद्योग एवं पब्लिक इंटरप्राइजेज मंत्री अनंत गीते,

3. शास्त्री भवन में 02:30 बजे दोपहर विधि एवं न्याय मंत्री सदानंद गौड़ा,

4. निर्माण भवन में 02:30 बजे दोपहर ही परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,

5. उद्योग भवन में 03:00 बजे दोपहर लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा,

6. श्रम शक्ति भवन में 03:00 बजे दोपहर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रुडी और

7. दोपहर 03:00 बजे ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement