Advertisement

Shaheen Bagh Protest: वार्ताकारों ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को समझाया SC का आदेश, ‘आंदोलन का हक बरकरार’

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके आंदोलन करने का हक बरकरार है.

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से संजय हेगड़े ने की बात शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से संजय हेगड़े ने की बात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से मिले वार्ताकार
  • संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन ने लोगों से की बात
  • सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को किया है नियुक्त

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकार पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने यहां लोगों से सीधे संवाद किया. इस दौरान वक्ताओं ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया.

Advertisement

संजय हेगड़े ने पढ़ा सुप्रीम कोर्ट का आदेश

बुधवार दोपहर जब सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय हेगड़े शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने अपनी बात की शुरुआत ‘नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल’ से की. संजय हेगड़े ने लोगों से कहा कि हमें कोई जल्दबाजी नहीं है, आराम से वो सभी की बात सुनेंगे. वे लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यहां आए हैं.

संजय हेगड़े प्रदर्शनकारियों से बोले कि आपसे जो भी बात होगी, वो हम सुप्रीम कोर्ट को जाकर बताएंगे. संजय हेगड़े के साथ पहुंचीं वकील साधना रामचंद्रन ने भी लोगों से शांति की अपील की. और कहा कि वह सभी की बात पूरी तसल्ली से सुनेंगे और अदालत को जवाब देंगे.

पढ़ें लाइव कवरेज

'आपके आंदोलन का हक बरकरार'

दोनों वार्ताकारों ने इस दौरान शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के सामने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया. संजय हेगड़े ने पहले अंग्रेजी में आदेश को पढ़ा, फिर साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को हिन्दी में इसे समझाया.

Advertisement

साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि अदालत ने बोला है कि आपके आंदोलन का हक बरकरार है, इसे कोई बंद नहीं कर रहा है. लेकिन इस आंदोलन की वजह से जिन नागरिकों को दिक्कतें हो रही हैं, उनके भी कुछ अधिकार हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन बोलीं कि हम ऐसा हल निकालेंगे जो दुनिया के लिए मिसाल होगा.

यह भी पढ़ें: मध्यस्थता के बाद भी नहीं हटे प्रदर्शनकारी तो देश का माहौल बिगाड़ने वाली बात: राकेश सिन्हा

मीडिया को लेकर वार्ताकार-प्रदर्शनकारियों में मतभेद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने यहां अपील करते हुए कहा कि मीडिया को बाहर निकाला जाए, मीडिया के सामने सभी बातें नहीं हो सकती हैं. हालांकि, वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया और मीडिया को वहां रहने के लिए कहा. प्रदर्शनकारी बोले कि मीडिया भले ही कोई सवाल ना पूछे, लेकिन वो वहां पर मौजूद रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में दोनों को बतौर वार्ताकार नियुक्त किया था, ताकि प्रदर्शनकारियों से बात की जा सके और प्रदर्शन स्थल की जगह बदली जा सके. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद पड़ा है जिसपर कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement