Advertisement

शरद जोशी के परिवार, तमिल लेखक और पत्रकार ने पद्म सम्मान लेने से किया इनकार

भारत सरकार ने सोमवार को पद्म पुरस्कार जीतने वाले लोगों की सूची जारी की थी. शेतकारी संगठन के संस्थापक शरद जोशी के परिवार, मशहूर तमिल लेखक बी. जयमोहन और पत्रकार वीरेंद्र कपूर ने इस सम्मान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

जोशी को 1992 में भी पद्म पुरस्कार का मिला था प्रस्ताव जोशी को 1992 में भी पद्म पुरस्कार का मिला था प्रस्ताव
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

मशहूर तमिल लेखक बी. जयमोहन, शेतकारी संगठन के संस्थापक शरद जोशी के परिवार और पत्रकार वीरेंद्र कपूर ने पद्म पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है. सोमवार को भारत सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों की सूची जारी की थी.

हिन्दुत्व समर्थक टैग नहीं चाहते जयमोहन
जयमोहन ने कहा कि उन्होंने पद्म श्री लेने से इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनपर हिन्दुत्व समर्थक का ठप्पा लगे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये खबर सुनी तो उन्हें गर्व महसूस हुआ लेकिन लोग उन्हें गलत तरीके से न लें, इसलिए उन्होंने ये पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

शरद जोशी के परिवार ने कहा ना
दूसरी तरफ शेतकारी संगठन के ट्रस्टी और 1984 से शरत जोशी के करीबी अनंत देशपांडे ने कहा, 'गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को फोन किया और मरणोपरातं पद्म श्री के बारे में जोशी की बेटी से बात की. उन्होंने शालीनता के साथ पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया. जोशी की बेटी ने कहा कि उनका काम इस पुरस्कार से काफी बड़ा है.'

जोशी के एक और करीबी सुरेशचंद्र मात्रे ने बताया कि शरद जोशी को पहली बार पद्म पुरस्कार देने पर विचार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, '1992 में भी जोशी को इस तरह का प्रस्ताव रखा गया था. उस वक्त भी उन्होंने ये पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया था.'

वीरेंद्र कुमार नहीं चाहते टैग
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पत्रकार वीरेंद्र कपूर ने कहा कि पुरस्कार स्वीकार न करने का मतलब ये नहीं कि वे सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं. मैंने पिछले 40 सालों में किसी भी सरकार से इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया है और मैं सरकार से कुछ भी लेने में विश्वास नहीं रखता.'

Advertisement

इन हस्तियों को भी पद्म पुरस्कार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण दिया जाएगा. उनके अलावा पद्म विभूषण के लिए चुने गए लोगों में साउथ के मशहूर एक्टर रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, डॉ विश्वनाथ शांता और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रवि शंकर प्रमुख हैं. गायक उदित नारायण, एक्टर अनुपम खेर, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. वहीं वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम, फिल्‍मकार मधुर भंडारकर, डायरेक्टर एसएस राजमौली, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, फोक सिंगर मालिनी अवस्थी और फोक डांसर गुलाबो सपेरा को पद्म श्री की घोषणा की गई है.

पिछले साल पद्म पुरस्कार लौटाने वालों में श्री श्री रविशंकर और एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान जैसे लोग शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement