Advertisement

16 माह बाद जेल से रिहा चंद्रशेखर आजाद 'रावण', जानें पूरे मामले में कब-कब क्या हुआ

सहारनपुर दंगे का मुख्य आरोपी और भीम आर्मी का मुखिया चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण जेल से रिहा हो गया है. चंद्रशेखर आज़ाद को मई 2017 में सहारनपुर में जातीय दंगा फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासूका) के तहत जेल भेजा गया था.

चंद्रशेखर आज़ाद (फाइल फोटो) चंद्रशेखर आज़ाद (फाइल फोटो)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण को सहारनपुर की जेल से रिहा कर दिया गया है. चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण' को मई 2017 में सहारनपुर में जातीय दंगा फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासूका) के तहत जेल भेजा गया था. रावण को गुरुवार रात 2:30 बजे जेल से रिहा किया गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण' को समय से पहले रिहा करने का निर्देश जारी किया था. राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि रावण की मां के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उनकी समय से पहले रिहाई का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि रावण को एक नवंबर 2018 तक जेल में रहना था.

Advertisement

कौन है चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का जन्म उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के चटमलपुर के पास घडकोलीगांव में हुआ. जिन्होंने स्कूली शिक्षा के बाद कानून की पढ़ाई पूरी की. फिलहाल वह भीम आर्मी का अध्यक्ष है जो दलितों के लिए पढ़ाई व अन्य सेवाएं प्रदान करने जैसे काम करती है. वो खुद को रावण कहलाना पसंद करता है. चंद्रशेखर के मुताबिक एक दिन पिता की बीमारी के कारण सहारनपुर के हॉस्पिटल गया. वहां पर उसे दलितों की असली परेशानियों के बारे में पता चला था. इसकी बाद चंद्रशेखर एक दलित एक्टिविस्ट बन गया. साल 2015 में चंद्रशेखर ने भीम आर्मी एकता मिशन नाम के संगठन की स्थापना की थी.

आइए जानते हैं अब तक इस पूरे मामले में कब-कब क्या हुआ

5 मई, 2017- सहारनपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर शिमलाना में महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने जा रहे युवकों की शोभा यात्रा पर दलितों ने आपत्ति जताई थी और पुलिस बुला ली गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगे थे, जिसमें ठाकुर जाति के एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद शिमलाना गांव में जुटे हज़ारों लोग करीब तीन किलोमीटर दूर शब्बीरपुर गांव पहुंच गए. यहां भीड़ ने दलितों के 25 घर जला दिए थे. इस हिंसा में 14 दलित गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement

9 मई, 2017- दलित युवाओं के संगठन भीम आर्मी ने सहारनपुर के गांधी पार्क में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. इसमें हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए थे. पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की थी. पुलिस के रोकने के कारण प्रदर्शनकारियों का आक्रोश बढ़ा और गई जगहों पर भीड़ और पुलिस में झड़पें हुईं.

21 मई, 2017 - दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें चंद्रशेखर रावण सार्वजनिक रूप से सामने आया. इसके तीन दिन बाद बसपा सुप्रीमो मायावती शब्बीरपुर के पीड़ित दलित परिवारों से मिलने गईं. मायावती की सभा से लौट रहे दलितों पर ठाकुर समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें एक दलित युवक की मौत हो गई थी. तनाव और हिंसा पर काबू न पाने के कारण सहारनपुर के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसएसपी और जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने निलंबित कर दिया था.

8 जून, 2017- उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ़्तार कर लिया था.

2 नवंबर 2017- चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सभी मामलों में जमानत दे दी. चंद्रशेखर को दंगे से जुड़े सभी चार मामलों में जमानत मिली. उस पर सहारनपुर में हत्या के प्रयास, आगजनी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज था.

Advertisement

4 नवंबर 2017- चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी राहत नहीं मिली. चंद्रशेखर को बेल मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत केस दर्ज किया.

28 जनवरी 2018- योगी सरकार ने चंद्रशेखर पर रासुका की अवधि तीन माह के लिए बढ़ाई.

14 सितंबर 2018- चंद्रशेखर आजाद को जेल से रिहा किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement