Advertisement

जामिया में स्पीच, वीडियो पर बवाल, चार राज्यों को है शरजील इमाम की तलाश

देश में CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों की बीच शरजील इमाम के वीडियो ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. इमाम के देशविरोधी वीडियो सामने आने के बाद चार राज्यों में उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही दिल्ली और यूपी की पुलिस को इमाम की तलाश है.

शरजील इमाम (फोटो- फेसबुक) शरजील इमाम (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

  • शरजील इमाम पर 4 राज्यों में केस दर्ज
  • देशद्रोह और सेना के अपमान का मामला
  • शरजील के विवादित वीडियो पर मचा बवाल

विवादित वीडियो के मामले में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर चारों ओर से कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक शरजील इमाम के दो वीडियो सामने आ चुके हैं एक वीडियो में शरजील इमाम असम को भारत से काटने की बात कह रहा है तो दूसरे में वीडियो में हिन्दुस्तान के मुसलमानों से चक्का जाम करने को कह रहा है.

Advertisement

शरजील इमाम का पहला वीडियो

शरजील इमाम का जो वीडियो पहले वायरल हुआ था वो अलीगढ़ का है. अलीगढ़ पुलिस ने एफआईआर में शरजील इमाम के पूरे बयान का जिक्र किया है, इस वीडियो में शरजील ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के CAA के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को संबोधित किया था. ये प्रदर्शन सैयद बाबे इलाके में चल रहा था. इसी वीडियो में शरजील इमाम ने असम को भारत से अलग करने का बयान दिया था.

शरजील इमाम ने कहा था, 'असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी जिम्मेदारी,  Chicken Neck मुसलमानों का है, सारे गैर-मुसलमानों को मुसलमानों की शर्त पर ही आना होगा.'

शरजील इमाम का ये वीडियो 16 जनवरी का है. अलीगढ़ पुलिस को ये वीडियो सोशल मीडिया के जरिए मिला. अलीगढ़ पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद शरजील इमाम के खिलाफ FIR दर्ज की है. शरजील इमाम पर पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने भी शरजील खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक शरजील पर आरोप है कि उसने सेना और भारत सरकार के खिलाफ घृणा फैलाई, भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने की कोशिश की और साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाया. इस वीडियो को लेकर शरजील इमाम पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC की धारा 124 A,धारा 153 A, 153 B, और 505A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

पढ़ें: कौन है भड़काऊ बयान देने वाला शरजील, जिसने कहा- असम को भारत से अलग करेंगे

असम-अरुणाचल प्रदेश में भी केस

असम की बीजेपी सरकार ने भी शरजील इमाम के खिलाफ UAPA कानून के तहत केस दर्ज किया है. इस वक्त यूपी, दिल्ली पुलिस की अलग टीमें शरजील इमाम की तलाश कर रही हैं. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने भी शरजील इमाम के वीडियो पर आपत्ति जताई है. अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा है कि देश की अखंडता के खिलाफ कोई बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शरजील इमाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(A), 153(A) और 153(B) के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

शाहीन बाग ने बयान से किया खुद को अलग

शरजील इमाम का वीडियो चर्चा में आते ही शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने खुद को उससे अलग कर लिया. शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात को ही बयान जारी करके कहा कि उनका कोई लीडर नहीं है और शरजील से उनका कोई लेना-देना नहीं है, बयान में कहा गया, 'शरजील के बयान से हमारा कोई संबंध नहीं है. शाहीन बाग के विरोध के लिए कोई ऑर्गनाइजिंग कमेटी नहीं है और न ही कोई लीडर है.' 

Advertisement

पढ़ें: भड़काऊ बयानबाजी: पुलिस को मिला शरजील इमाम का लास्ट लोकेशन, बिहार में छापे

शाहीन बाग का नहीं है वीडियो

सोशल मीडिया में कई जगह दावा किया जा रहा है कि शरजील का असम से जुड़ा विवादित वीडियो शाहीन बाग का है. लेकिन ये साफ हो चुका है कि वीडियो शाहीन बाग का नहीं है.

चक्का जाम की अपील लेकर आया दूसरा वीडियो

शरजील इमाम के पहले वीडियो पर चर्चा चल ही रही थी कि उसका दूसरा वीडियो सामने आ गया. ये वीडियो दिल्ली के जामिया इलाके का है. इस वीडियो में शरजील यह कहता दिख रहा है कि हमारी ख्वाहिश और आरजू है कि दिल्ली में चक्का जाम हो, सिर्फ दिल्ली में ही नहीं...जिस शहर में मुसलमान कर सकता है. हिन्दुस्तान के पांच-छह शहरों में मुसलमान चक्का जाम कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को लेकर FIR दर्ज की है.

शाहीन बाग का मॉडल चक्का जाम का

24 जनवरी को एक फेसबुक पोस्ट में शरजील इमाम ने लोगों से अपील की है कि वे हाईवे पर बैठें और चक्का जाम करें. शरजील इमाम ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "शाहीन बाग का मॉडल चक्का जाम का है, बाकी सब सेकेंडरी हैं, चक्का जाम और धरने में फर्क समझिए, हर शहर में धरने कीजिए, उसमें लोगों को चक्का जाम के बारे में बताइए और फिर तैयारी करके हाईवे पर बैठ जाइए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement