Advertisement

शशि थरूर ट्विटर पर गलती कर हुए ट्रोल, इंदिरा को लिखा इंडिया गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. थरूर देश के जाने माने नेता होने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने ट्विवटर हैंडल पर अमेरिका में हाउडी मोदी को लेकर एक जानकारी शेयर की और इसमें गलती के कारण वे ट्रोल हो गए.

कांग्रस नेता शशि थरूर कांग्रस नेता शशि थरूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

  • शशि थरूर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
  • रूस के फोटो को बताया अमेरिका का
  • ट्रोल होने के बाद थरूर ने दी सफाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. थरूर देश के जाने माने नेता होने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने ट्विवटर हैंडल पर अमेरिका में 'हाउडी मोदी' को लेकर एक जानकारी शेयर की. लेकिन ये जानकारी शेयर करते समय उन्होंने कुछ गलतियां कर दी. इन गलतियों के बाद लोगों ने ट्विटर पर तेजी से प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इसके बाद थरूर को इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ी.

Advertisement

शशि थरूर ने पीएम मोदी के अमेरिका में आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी को मिली अपार सफलता की तुलना जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से की. इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि देखिए अमेरिका में वर्ष 1954 में पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का स्वागत हुआ था. इसके लिए ना तो कोई विशेष जनसंपर्क अभियान किया गया था और ना ही एनआरआई क्राउड मैनेजमेंट किया गया था. इसमें थरूर से दो गलतियां हो गईं. पहली कि उन्होंने जो तस्वीर शेयर की थी वह अमेरिका की नहीं थी. दूसरी गलती यह कि उन्होंने इंदिया गांधी की जगह इंडिया गांधी लिख दिया.

लोगों को इतने बड़े नेता से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं थी. उनके इस ट्वीट को देखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. ट्विटर पर इस गलती को बताने वाली प्रतिक्रिया की बाढ़ सी आ गई. कुछ लोगों ने लिखा कि यह तस्वीर अमेरिका की नहीं बल्कि रूस की है. यह कांग्रेस की असली संस्कृति को दिखाता है. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि 1954 में इंदिरा गांधी किसी पद पर नहीं थी, फिर जवाहर लाल नेहरू उन्हें किस हैसियत से रूस लेकर गए.

इसके बाद शशि थरूर को अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने गलती का सुधार करते हुए दोबारा लिखा कि शायद यह तस्वीर अमेरिका नहीं बल्कि रूस की है. लेकिन इसके बावजूद इस फोटो के द्वारा दिया गया संदेश नहीं बदलता कि वहां विदेश में उनका जोरदार स्वागत किया गया था. हालांकि मोदी का भी जोरदार स्वागत हुआ, यह देश के लिए गर्व की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement