Advertisement

रविशंकर ने कहा था हत्यारोपी, थरूर ने भेज दिया लीगल नोटिस

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बयानों की वजह से कई बार विवादों में घिर चुके हैं. ताजा विवाद मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करने से जुड़ा है.

शशि थरूर [फोटो-पीटीआई] शशि थरूर [फोटो-पीटीआई]
अमित राय
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से करने संबंधी बयान पर बवाल बढ़ गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि रविशंकर प्रसाद 48 घंटे के अंदर बिना शर्त उनसे माफी मांगे. नोटिस में बताया गया है कि कि 28 अक्टूबर को रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें थरूर को मर्डर का आरोपी बताया गया है. रविशंकर का यह बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है, अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे मामले की जांच की बात करता है तो फिर न्याय और लोकतंत्र में किस तरह विश्वास रहेगा. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि रविशंकर प्रसाद माफी मांगने के साथ ही ट्विटर से 2 मिनट 16 सेकंड का वीडियो डिलीट करें नहीं तो इस मामले में कोर्ट में पेश होने को तैयार रहें.

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि 'आरएसएस के एक नेता ने एक पत्रकार से कहा कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो हटाया जा सकता, और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है.' इसके बाद भाजपा के नेताओं ने थरूर के खिलाफ हल्ला बोल दिया था. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी. प्रसाद ने कहा, 'यह बेहद बेशर्मी की बात है कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के छुटभैया नेता भी बेशर्मी और अत्यधिक शर्मनाक, अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.' थरूर ने आरोप लगाया कि रविशंकर प्रसाद ने उन्हें मर्डर का आरोपी बताया था.

थरूर ने दी थी सफाई

विवाद बढ़ता देख कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर सफाई पेश की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह टिप्पणी पिछले 6 वर्षों से पब्लिक डोमेन में है. यह बयान उनका नहीं है. रविशंकर प्रसाद 6 साल पुराने बयान को लेकर मुद्दा बना रहे हैं.

Advertisement

बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं थरूर

बता दें कि थरूर इससे पहले भी कई बार अपने दिए बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. इसी साल जुलाई में उन्‍होंने कहा था कि भारत में कई जगहों पर 'मुस्लिमों की तुलना में गाय' ज्यादा सुरक्षित हैं. शशि थरूर की यह टिप्पणी उनके 'हिन्दू पाकिस्तान' के बयान के बाद सामने आई थी, जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने आलोचना की थी.

थरूर ने ट्विटर पर लिखा, 'भाजपा के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता. ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिम की तुलना में गाय सुरक्षित है.' इन दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर : नरेंद्र मोदी एंड हिज इंडिया' को लेकर चर्चा में हैं.

50 अध्यायों वाले पांच खंडों की यह किताब को 'एलेफ बुक कंपनी' ने प्रकाशित किया है. 17 अन्य किताबें लिख चुके थरूर की 400 पृष्ठों की यह किताब इस बात का परीक्षण करेगी कि वास्तविक नरेंद्र मोदी कौन हैं. एलेफ ने कहा था कि किताब एक ऐसे नेता के बारे में उत्पन्न प्रश्नों के उत्तर देती है, जो समान रूप से बुरा और पूज्य दोनों है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement