Advertisement

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: शशि थरूर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

the accidental prime minister row द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिन' के वादे पर चुटकी ली.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फाइल फोटो-ट्विटर) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (फाइल फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:03 AM IST

बॉलीवुड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिन' के वादे पर चुटकी ली. बता दें, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश के लिए द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, 'अच्छे दिन'टल प्राइम मिनिस्टर से काफी है.' अपने इस ट्वीट से शशि थरूर नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. वैसे आपको बता दें, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर लगातार विवादों में बनी हुई है. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई द्वारा आपत्त‍ि जताए जाने के बाद इस फिल्म के प्रोमो को रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है. यह याचिका दिल्ली की फैशन डिजाइनर पूजा महाजन ने अपने वकील अरुण मैत्री के माध्यम से दायर की है.

Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर की ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement