Advertisement

फेक न्यूज के शिकार हुए शशि थरूर, रघुराम राजन को दे डाली बधाई

सोशल साइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाले थरूर ने रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर नियुक्त किए जाने की फेक न्यूज को सही समझ बैठे और इसको फौरन ट्विटर पर शेयर कर दिया. हालांकि उनको करीब एक घंटे के अंदर ही फेक न्यूज को शेयर करने की अपनी गलती का पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने इसे सुधार लिया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस नेता शशि थरूर
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

भारत समेत दुनियाभर में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से लोगों का बचना बेहद मुश्किल हो गया है. इसकी चपेट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर भी आ गए.

शनिवार को सोशल साइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने वाले थरूर ने रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर नियुक्त किए जाने की फेक न्यूज को सही समझ बैठे और इसको फौरन ट्विटर पर शेयर कर दिया. हालांकि उनको करीब एक घंटे के अंदर ही फेक न्यूज को शेयर करने की अपनी गलती का पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने इसे सुधार लिया.

Advertisement

 Remarkable: India's RaghuramRajan has been appointed Governor of the Bank of England! https://t.co/xdIop5Ltuv With an Indian (NasserHusain) having captained the England cricket team already, all that's left to complete a reverse colonization is for an Indian to be Prime Minister.

इस फेक न्यूज में दावा किया गया कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर नियुक्त किया गया है. थरूर ने ट्वीट किया, ''उत्कृष्ट: भारत के रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले एक भारतीय (नासिर हुसैन) इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. अब रिवर्स कॉलोनाइजेशन (Reverse colonization) पूरा करने के लिए एक भारतीय का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना रह गया है.''

इसके बाद जब शशि थरूर को फेक न्यूज की असलियत का पता चला, तो उन्होंने फौरन इसको सुधार लिया. उन्होंने करीब एक घंटे के भीतर दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ''लगता है कि मैं भी फेक न्यूज के चक्कर में पड़ गया.'' इतना ही नहीं, कई ट्विटर यूजर भी इस फेक न्यूज को सच मान बैठे और सोशल मीडिया पर बधाइयों को सिलसिला शुरू हो गया.

Advertisement

मालूम हो कि रघुराम राजन को बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाए जाने की कई दिनों से अटकलें चल रही हैं. पिछले महीने ही इंग्लैंड के न्यूज पेपर फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि रघुराम राजन बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement