Advertisement

पीटर ने कहा- महात्वाकांक्षा के लिए बच्चों को छोड़ने को तैयार थी इंद्राणी

सौतेली बेटी शीना के हत्याकांड में यह पहली बार है, जब पीटर ने इंद्राणी के खिलाफ खुलकर कोई बात अदालत के सामने रखी है.

पीटर मुखर्जी पीटर मुखर्जी
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को उनके पति पीटर मुखर्जी ने 'घोर महत्वाकांक्षी औरत' बताया है. पीटर ने कहा कि इंद्राणी अपनी महत्वाकांक्षा के लिए बच्चों को भी छोड़ने को तैयार थी. पीटर ने यह बात अपनी दूसरी जमानत याचिका में कही है.

सौतेली बेटी शीना के हत्याकांड में यह पहली बार है, जब पीटर ने इंद्राणी के खिलाफ खुलकर कोई बात अदालत के सामने रखी है. पीटर के वकील कुशाल मोर की ओर से कोर्ट में दायर 32 पन्नों की याचिका में कहा गया है कि यह आरोप गलत है कि पीटर जैसे कामयाब शख्स, जिसकी समाज में प्रतिष्ठा है, वह इंद्राणी जैसी महत्वाकांक्षी महिला के साथ मिलकर ऐसी लड़की की हत्या कर देगा, जिसे वह अच्छे से जानता भी नहीं था.

Advertisement

31 मार्च को होगी सुनवाई
याचिका में यह भी लिखा गया है कि शीना से पीटर या उनके परिवार के किसी सदस्य को खतरा नहीं था. ना ही उसकी हत्या से पीटर को कोई फायदा होना था. मामले में 31 मार्च को सुनवाई होनी है. सीबीआई उस दिन अपना जवाब पेश करेगी. इसके अलावा इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर भी इसी दिन सुनवाई होगी. इंद्राणी के वकील ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी है और कहा है कि वह बार बार बेहोश होने की समस्या से ग्रस्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement