Advertisement

शिवराज चौहान बोले- जिम्मेदारी से भाग रहे हैं राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि वो (राहुल) जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो- IANS) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो- IANS)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा कि वो (राहुल) जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही एक भावुक पत्र लिखकर पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वंशवाद और परिवारवाद को देश ने नकार दिया है. अगर राहुल गांधी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं तो कांग्रेस को नया अध्यक्ष चुनना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नया अध्यक्ष चुने या राहुल गांधी साहस के साथ फैसला करें कि नहीं मैं लडूंगा. हथियार डालकर निकल जाने से तो नेतृत्व की क्षमता पर सवाल खड़े होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement