Advertisement

उद्धव ठाकरे ने की वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांगा

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दिवंगत क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
BHASHA
  • ठाणे,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दिवंगत क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की.

उद्वव ने रविवार को कहा, 'सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग में हम सब साथ हैं और विपक्ष के कुछ नेता भी सावरकर के लिए सर्वोच्च सम्मान चाहते हैं. अब हमें इसे सच बनाने के लिए काम करना है.’

Advertisement

शिवसेना प्रमुख सावरकर की लेखनी पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने मांग की कि कालापानी की सजा के दौरान सावरकर को अंडमान निकोबार स्थित सेलुलर जेल की जिस कोठरी में रखा गया था, उसकी एक प्रतिकृति मुंबई में बननी चाहिए. उन्होंने कहा, युवाओं और नागरिकों को हिन्दू राष्ट्र और स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान की जानकारी दी जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement