Advertisement

क्या अखिलेश वाली गलती करने जा रही है शिवसेना?

अगर शिवसेना, कंग्रेस के साथ गठजोड़ करती है वो कांग्रेस के लिए राज्य की राजनीति में वापसी का रास्ता तैयार करेगी.

उद्धव ठाकरे उद्धव ठाकरे
विकास कुमार
  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)के चुनाव हो जाने और नतीजे आ जाने के बाद अब सत्ता के लिए संघर्ष तेज हो गया है.

कयास लग रहे हैं कि शिवसेना और कांग्रेस में गठजोड़ हो सकता है. शिवसेना बीएमसी की सत्ता पर काबिज होना चाहती है और इसके लिए वो संभावनाएं तलाश रही है. वहीं कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी में बढ़ती दूरी को और बढ़ाना चाहती है.

Advertisement

विश्लेषकों का तो यह भी मानना है कि अगर बीजेपी को सबक सिखाने की मंशा से शिवसेना, कांग्रेस से किसी भी तरह का गठजोड़ करती है तो वो महाराष्ट्र में वही गलती करेगी जो यूपी में अखिलेश यादव ने किया है.

यहां मुलायम सिंह यादव के उस बयान का सहारा लिया जा रहा है जो उन्होंने यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद दिया था. मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को कहा था कि वो गलती कर रहे हैं. कहने वाले इसी तर्ज पर यह कह रहे हैं कि अगर शिवसेना, कांग्रेस को साथ लेती है तो वो कांग्रेस के लिए राज्य की राजनीति में वापसी का रास्ता तैयार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement