Advertisement

शोभा डे के ट्वीट ने बदली 'भारी' पुलिसवाले की जिंदगी, मुफ्त में होगा इलाज

इंस्पेकटर जोगावत ने कहा कि शोभा डे के एक गलत ट्वीट ने मेरी जिंदगी बदल दी, उनके इस ट्वीट के बाद जिस तरह से मेरी बीमारी के इलाज के लिए लोगों का सपोर्ट मिला है, वह काफी अच्छा है.

इंस्पेकटर जोगावत का होगा इलाज इंस्पेकटर जोगावत का होगा इलाज
संदीप कुमार सिंह
  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

पिछले दिनों लेखिका शोभा डे के ट्वीट के चलते चर्चा में आए मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत के लिए शोभा डे का ट्वीट अच्छा साबित हुआ. जोगावत को उनके इलाज के लिए मुफ्त ट्रीटमेंट ऑफर हुआ है, जिसके बाद वह इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए हैं. सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला ने उनके मुफ्त इलाज का ऑफर दिया है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाज के लिए रवाना होने से पहले इंस्पेकटर जोगावत ने कहा कि शोभा डे के एक गलत ट्वीट ने मेरी जिंदगी बदल दी, उनके इस ट्वीट के बाद जिस तरह से मेरी बीमारी के इलाज के लिए लोगों का सपोर्ट मिला है, वह काफी अच्छा है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुंबई में बीएमसी चुनावों के दौरान शोभा डे ने इंस्पेक्टर जोगावत की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की थी, उन्होंने ट्वीट किया था कि मुंबई पुलिस का भारी बंदोबस्त है. जिसके बाद यह पता लगा था कि जोगावत मुंबई पुलिस नहीं मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. हालांकि बाद में यह साफ हुआ था कि जोगावत का यह वजन उनकी बीमारी की वजह से है.दरअसल इंस्पेक्टर जोगावत 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनका वजन 180 किलोग्राम हो गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे को काफी ट्रोल किया गया.

Advertisement

भारी पुलिसवाले ने शोभा डे को दिया जवाब, 'आप ट्रीटमेंट के लिए पैसा दे सकती हैं!'

शोभा ने ट्वीट की 'भारी' पुलिसवाले की तस्वीर, मुंबई पुलिस ने यूं दिया जवाब

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement