
सिलीगुड़ी के जंक्शन मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग में 12 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह कंट्रोल रूम में उन्हें जंक्शन मार्केट में आग की खबर मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कई दुकानों में आग लगी हुई थी. दमकलकर्मियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया.
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि दुकानों के सामान जल गए हैं, इसलिए दुकानदारों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.