Advertisement

डीके शिवकुमार से मिलने अस्पताल जा रहे सिद्धारमैया को ED अफसरों ने रोका

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे सकर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को मिलने से रोक दिया.

अस्पताल पहुंचे सिद्धारमैया को ईडी ने रोका (तस्वीर- ANI) अस्पताल पहुंचे सिद्धारमैया को ईडी ने रोका (तस्वीर- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • RML अस्पताल में सिद्धारमैया को डीके शिवकुमार से मिलने से रोका
  • शिवकुमार को तबीयत खराब होने के बाद यहां भर्ती कराया गया है

तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने रोक दिया.

ईडी के अधिकारियों ने सिद्धारमैया को शिवकुमार के वार्ड में एंट्री करने से रोक दिया, जिसके बाद सिद्धारमैया की शिवकुमार से मुलाकात नहीं हो पाई और उन्हें वापस लौटना पड़ा. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार शिवकुमार हिरासत में हैं और शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाना है.

Advertisement

इधर, गुरुवार को कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या से ईडी ने कर्नाटक के नेता के खिलाफ धन शोधन मामले की अपनी जांच के सिलसिले में 7 घंटे से ज्यादा पूछताछ की.

गुरुवार को ऐश्वर्या दिल्ली के खान मार्केट स्थित एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंची और शाम 7 बजकर 30 मिनट पर वापस चली गई. अधिकारियों ने बताया कि यह भी समझा जाता है कि ऐश्वर्या को उन दस्तावेजों और 2017 में सिंगापुर की यात्रा के बारे में उनके पिता की ओर से दिये गए बयान से भी आमना-सामना कराया गया है.

शिवकुमार और ऐश्वर्या कथित रूप से साथ-साथ सिंगापुर गए थे . ऐश्वर्या ने एजेंसी को कुछ व्यक्तिगत वित्तीय दस्तावेज भी सौंपे. वह एक शैक्षिक ट्रस्ट में ट्रस्टी भी है, जो उनके पिता ने बनाया था.

Advertisement

अधकारियों ने बताया कि ट्रस्ट कई इंजीनियरिंग और अन्य कॉलेजों का संचालन करता है और ऐश्वर्या उसके पीछे प्रमुख व्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के पास करोंड़ों की संपत्ति और बिजनेस है. कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement