EXCLUSIVE: सिद्धू बोले-पद नहीं चाहता, बस पंजाब बहाल हो
कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट नामांकन भरा. सिद्धू ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि वो अहम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. पंजाब की इनकम कैसे बढ़ेगी और पंजाब के किसान कैसे तरक्की करेंगे. उनका ध्यान इस पर लगा हुआ है. सिद्धू ने कहा, ‘अपने लिए इलेक्शन नहीं लड़ रहा हूं, पद नहीं चाहता. बस पंजाब बहाल होना चाहिए. यह निजी लड़ाई नहीं है, मैं पंजाब के युवाओं को सही रास्ते पर चाहता हूं. मेरे लिए जरूरी था कि सिस्टम में आकर लड़ाई लड़ूं. हर कांग्रेस वाले को, पंजाबी को यही कहूंगा कि इस बार वोट पंजाब को डालना, धर्म की स्थापना के लिए डालना. इस बार जीतना है पंजाब को, पंजाबियत को, हर पंजाबी को, जोड़ने वाले को मान मिलता है, तोड़ने वाले को अपमान.
नवजोत सिंह सिद्धू