Advertisement

तीन तलाक बिल पर राज्य सभा में भिड़ गए स्मृति ईरानी और डेरेक ओ ब्रायन

तीन तलाक बिल पर राज्य सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन के बीच जोरदार बहस देखने को मिली.

स्मृति और डेरेक के बीच हुई राज्य सभा में बहस स्मृति और डेरेक के बीच हुई राज्य सभा में बहस
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

राज्य सभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस हो गई.

राज्य सभा में सरकार की कोशिश थी कि वह बिल को बिना सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे पास करवा ले. हालांकि, विपक्षी दल बिल की कमियों को दूर करने के लिए सेलेक्ट कमेटी में भेजने पर अड़े रहे.

Advertisement

इस खींचतान में राज्य सभा में इस बिल पर दूसरे दिन की बहस आधे घंटे भी नहीं चल सकी और उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच हुई तीखी बहस में स्मृति ईरानी और डेरेक ओ ब्रायन एक-दूसरे से उलझ पड़े. डेरेक का कहना था कि इस मामले से सरकार की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष महिलाओं को सशक्त करना चाहता है और सरकार ऐसा नहीं चाहती. इसलिए वह बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं भेज रही है. इससे सरकार की पोल खुल गई है.

इसके जवाब में स्मृति ईरानी बोली कि ऐसा नहीं है, अगर आप वाकई महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं तो इस पर बहस करिए. हालांकि दोनों पक्षों के सदस्यों के हंगामे के चलते सदन आगे नहीं चल सका.

Advertisement

सरकार प्रस्ताव को 24 घंटे पहले न लाने के नियम का हवाला देती रही और विपक्ष बिल में खामियां गिनाता रहा.

सदन स्थगित होने के बाद डेरेक ने कहा कि इस मामले में बीजेपी का पक्ष भी खुलकर सामने आ गया है. बीजेपी में महिलाओं को सशक्त करने की हिम्मत नहीं है.

Today BJP has been exposed, they don't have the guts to empower women: TMC MP Derek O Brien on debate over #TripleTalaqBill in Rajya Sabha pic.twitter.com/MiEcRmsI56

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार इस मामले में अलग-थलग पड़ गई है. बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाना चाहिए.

स्मृति ईरानी ने सदन से बाहर आने के बाद कहा, 'दो दिनों से लोगों के सामने विपक्ष का स्टैंड आ रहा है. हमने कहा है कि विपक्ष को जिस मसले पर जरूरी लगे, उस पर सदन में बहस करनी चाहिए. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष इससे पीछे क्यों हट रहा है?'

Double standards of congress led opposition are exposed today and I think it is a shame on them that they are trying to obstruct this path of justice for Indian muslim women: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/RHJEXZGG76

उन्होंने कहा, 'इससे विपक्ष का दोहरा रवैया सामने आया है. शर्मनाक बात है कि विपक्ष भारत की मुस्लिम महिलाओं के न्याय के रास्ते में खड़ा हो गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement