Advertisement

रेप की घटनाओं पर संसद में हंगामा, स्मृति ईरानी बोलीं- उन्नाव पर बोलने वाले मालदा पर चुप क्यों?

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस मामले में धर्म का एंगल लाने पर विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के विषय में सांप्रदायिक एंगल जोड़ना गलत होगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो: PTI) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

  • महिला सुरक्षा पर लोकसभा में हंगामा
  • कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • स्मृति ईरानी बोलीं- रेप की घटनाओं पर ना हो सियासत

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप के बाद उसे जलाने वाले आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. लोकसभा में भी शुक्रवार को हैदराबाद एनकाउंटर का मसला उठाया गया, जिसपर जमकर बवाल हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस मामले में धर्म का एंगल लाने पर विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि महिला सम्मान के विषय में सांप्रदायिक एंगल जोड़ना गलत होगा.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा कि आज बंगाल के एक सांसद यहां पर मंदिर का नाम ले रहे थे और वो हैदराबाद-उन्नाव की घटना के बारे में बोल रहे थे, लेकिन आखिर मालदा में क्या हुआ उस पर क्यों चुप्पी साध कर बैठे हैं.

जैसे ही स्मृति ईरानी ने मालदा का नाम लिया तो लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया और TMC की ओर से सवाल दागा गया कि बताइए क्या हुआ? इसपर स्मृति ईरानी ने तपाक से जवाब दिया कि नहीं पता, तो जाकर बंगाल का अखबार पढ़िए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं कि मालदा के रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया. क्या ये सत्य नहीं है कि इसी सदन ने जघन्य अपराध के मामले में मौत की सज़ा का कानून बनाया, अगर आप आज चिल्लाकर एक महिला को बोलने से रोक रहे हैं तो ये गलत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, केंद्र सरकार की ओर से महिला संरक्षण के लिए राज्य सरकारों को पैसा दिया गया. स्मृति ईरानी के अलावा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मीनाक्षी लेखी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को लोकसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा उठाया, इस दौरान उन्होंने हैदराबाद एनकाउंटर, उन्नाव की घटना का जिक्र किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्नाव की पीड़िता 95 फीसदी जल गई है, देश में क्या हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement