Advertisement

सोशल मीडिया: पापा के साथ नहीं लड़ता बेटा, तुम लोग ही हारोगे

अमित कुमार यादव ने मांग की है कि अब तो पीएम मोदी को पाकिस्तान को आतंकवादी स्टेट घोषित कर देना चाहिए.

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत को मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने भारत सरकार को इस जीत के लिए क्रेडिट दिया है.#KulbhushanJadhav हैशटैग टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

लेकिन कुछ लोगों ने कहा है कि असल जीत तब होगी जब जाधव भारत लौट आएंगे . आमलोग भारत की ओर से नियुक्त किए गए वकील हरीश साल्वे की भी प्रशंसा कर रहे हैं. उन्हें एक रुपये लेकर मुकदमा लड़ने के लिए भी तारीफ मिल रही है.

Advertisement

ट्विटर पर आकाश सोनावने नाम के शख्स ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ की है. वहीं, एक शख्स ने केजरीवाल के अदालत पर भरोसा करने को लेकर उठाए गए पुराने सवाल को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि इस फैसले से वे खुश नहीं होंगे. वहीं, अनूप राठौर ने लिखा है कि पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया है और लताड़ पड़ी है.

पाकिस्तान को घोषित करें आतंकवादी स्टेट
अमित कुमार यादव ने मांग की है कि अब तो पीएम मोदी को पाकिस्तान को आतंकवादी स्टेट घोषित कर देना चाहिए. यदुवंशी नाम से एक व्यक्ति ने लिखा है कि कांग्रेस निर्दोष सरबजीत सिंह को बचा नहीं पाई, मोदी ने आईसीजे में 56 इंच का सीना साबित कर दिया. वहीं, @defencepk हैंडिल से एक शख्स ने पाकिस्तान डिफेन्स के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है- पापा के साथ नहीं लड़ता बेटा, तुम लोग ही हारोगे...

Advertisement

कई लोगों ने सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि वह इस फैसले को नहीं भी मान सकता है.

हालांकि, ट्विटर पर #PakistanisRejectICJ को लेकर भी कई लोग ट्वीट कर रहे हैं. जेहरा नाम की एक शख्स ने फैसले की आलोचना करते हुए कुलभूषण को आतंकवादी बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement