Advertisement

Social: लालू यादव भ्रष्टाचार के दोषी, तो 'क्यों कहते हैं लालू जी'?

सुधीर मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा- लालू को तो सजा हो गई पर गाय तो अब भी भूखी हैं, अब कौन खा रहा है चारा?

लालू यादव लालू यादव
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में रांची की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है. इसके साथ ही लालू यादव सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस फैसले पर भारी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ सोशल कमेन्ट्स पर...

पवन जवार (@PZavar) लिखते हैं कि क्या भ्रष्टाचार करने वालों को इतनी इज्जत दी जानी चाहिए? हम लालू जी क्यों लिख रहे हैं? वहीं, लालू को दोषी करार दिए जाने के ठीक बाद आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने बयान दिया. इस पर लक्ष्मण वुप्पला (@lakshmanvuppala) लिखते हैं कि मनोज झा को कोर्ट में बयान देना चाहिए ताकि लालू का बचाव हो सके.

Advertisement

PHOTOS में पढ़ें-  जब हुई थी 5 साल की जेल, लालू ने कहा था- मुझे शक था...

रोशनी (@RoshniMeeta) अन्य भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए लिखती हैं कि बाकी सब भी तैयारी कर लो. आप लोगों का नंबर भी जल्द आने वाला है. कन्हैया (@1Kanjee) ने लिखा कि लालू अब जेल का आलू खाएंगे.

मुकेश मिश्रा (@Mishra__Mukesh) लिखते हैं कि अगर लालू मुलायम, माया और जयललिता की तरह होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती. उन्होंने कभी अपनी आइडियोलॉजी से समझौता नहीं किया. वहीं, सुधीर मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा- लालू को तो सजा हो गई पर गाय तो अब भी भूखी हैं, अब कौन खा रहा है चारा?

@Anonymous_toall ने लिखा कि लालू यादव को कपिल सिब्बल को हायर करना चाहिए, ताकि वे 2019 तक केस को टालने की मांग करते.

Advertisement

@uPoliticat हैंडल से किसी ने लिखा- किसने कहा लालू यादव के पास कोई चारा नहीं है. लालू जी बेचारे नहीं हैं.

मनु गुर्जर (@gurjar__manu) लिखते हैं- जब दोषी करार दिए जाते हैं तो इसे राजनीतिक बदला बताया जाता है, लेकिन छूट जाते हैं तो न्याय की जीत होती है. लालू के समर्थकों का ये क्या लॉजिक है? राहुल (@hellorahul09) लिखते हैं- "ए राजा तो खेल गया, लेकिन लालू यादव जेल गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement