Advertisement

मां से नहीं सुलझा प्रॉपर्टी विवाद, बाउंसरों ने शीतल मफतलाल को कमरे में किया बंद

सोशलाइट शीतल मफतलाल को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. शीतल का अपनी मां रजनी भगत से लगभग 100 करोड़ के बंगले को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें कोर्ट की हिदायत के बाद दोनों के बीच अब तक समझौता नहीं हो पाया है. शीतल के वकील का दावा है कि उन्हें रजनी भगत के बाउंसरों ने कमरे में बंद किया हुआ है.

विद्या/रोहित गुप्ता
  • मुंबई,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

सोशलाइट शीतल मफतलाल को एक कमरे में बंद कर दिया गया है. शीतल का अपनी मां रजनी भगत से लगभग 100 करोड़ के बंगले को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें कोर्ट की हिदायत के बाद दोनों के बीच अब तक समझौता नहीं हो पाया है. शीतल के वकील का दावा है कि उन्हें रजनी भगत के बाउंसरों ने कमरे में बंद किया हुआ है.

Advertisement

शीतल और उनकी मां के बीच नहीं हो पाया समझौता
शीतल और उनकी मांग के बीच मुंबई के पाली हिल के बंगले को लेकर विवाद चल रहा है. 30 अप्रैल को इसी मामले में मुंबई की एक अदालत ने दोनों पक्षों को आपस में समझौता करने की हिदायत दी थी. लेकिन शीतल और रजनी दोनों ही सोमवार को मीटिंग के लिए नहीं आईं. दोनों ही पक्षों के बीच समझौतों को लेकर शर्तें तय नहीं हुईं और इस बारे में मंगलवार को कोर्ट को भी सूचित कर दिया गया था.

'शीतल को बाउंसरों ने कमरे में बंद किया'
रजनी भगत का मुंबई के पाली हिल में बंगला है, जिस पर शीतल ने टेनेंट राइट (किराएदारी का हक) जताया था और इसके लिए बाकायदा बांद्रा कोर्ट में केस भी दायर किया था. इसी बंगले के केस की सुनवाई के दौरान शीतल के वकील एमए चंदन ने कोर्ट से कहा, 'शीतल 10 हजार स्क्वायर फीट के बंगले में ग्राउंड फ्लोर पर रह रही है. शीतल की मां के बाउंसरों ने उन्हें उनके बेडरूम में बंद कर बाहर से लॉक कर दिया है. यह कमरा बहुत गंदा है और उसमें कॉकरोच भी हैं. वकील ने कोर्ट से इस मामले में दखल देने को कहा और दावा किया कि शीला की हालत और खराब हो गई है.

Advertisement

वकील का दावा- शादी से पहले ही घर छोड़ चुकी थीं शीतल
दूसरी तरफ रजनी के वकील ने कोर्ट को बताया था कि अतुल्य मफतलाल से शादी करने से एक साल पहले ही शीतल घर छोड़ चुकी थीं और इतने सालों में वे सिर्फ छह बार घर आईं. उन्होंने कोर्ट में यह भी दावा कि जब भी शीला घर आती थीं, दोनों के बीच झगड़ा होता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement