Advertisement

नेताजी से जुड़ी फाइलों से गायब हुए अहम पन्ने, इसलिए रिलीज से कतरा रहा PMO

नेताजी से जुड़ी 1951 की फाइल में से चार अहम पन्ने गायब हैं, जबकि 1953 और 1954 की फाइलों में से भी कई पन्ने गायब हैं. अब ऐसे में यह जांच का विषय है कि कौन सी सरकार में वे पन्ने फाड़े गए.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस और जवाहर लाल नेहरू नेताजी सुभाष चंद्र बोस और जवाहर लाल नेहरू
सुरभि गुप्ता/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलों की आखिरी खेप सार्वजनिक करने की केंद्र सरकार की योजना एक बार फिर अधर में लटक गई है. शुक्रवार को रिलीज की गई ऐसी 25 फाइलों में प्रधानमंत्री कार्यालय की सात में से पांच फाइलें ही रिलीज हो पाईं.

दो फाइलों से अहम पन्ने गायब
बताया जाता है कि नेताजी से जुड़ी दो फाइलों को इसलिए रिलीज नहीं किया गया, क्योंकि उनमें से कुछ अहम पन्ने गायब हैं. फाइलों के रिलीज की तारीख पंडित नेहरू की पुण्यतिथि 27 मई थी और फाइलें भी 1951 से 1954 के बीच नेहरू के प्रधानमंत्री काल की थीं. गायब पन्नों में तब के प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव और गृह मंत्रालय के सचिवों के नोट्स थे.

Advertisement

रिलीज पर नहीं मौजूद रहे संस्कृति मंत्री
साल 1951 की फाइल में से चार अहम पन्ने गायब हैं, जबकि 1953 और 1954 की फाइलों में से भी कई पन्ने गायब हैं. अब ऐसे में यह जांच का विषय है कि कौन सी सरकार में वे पन्ने फाड़े गए. नेहरू की पुण्यतिथि पर इन फाइलों के खुलासे से कोई विवाद ना हो, इसलिए पहले हुए तीन समारोहों के उलट इस बार कोई समारोह नहीं हुआ. फाइलों की रिलीज पर ना तो संस्कृति मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा मौजूद थे और ना ही मीडिया.

फाइलें रोकने से खुश नहीं हैं PM
पीएमओ के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइलें रोकने के कदम से खुश नहीं हैं. सरकार के सूत्र बताते हैं कि जून में सार्वजनिक होने वाली अगली फाइलों में ये फाइलें हो सकती हैं. 27 मई को जिन फाइलों को सार्वजनिक करने के दर्जे में लाया गया, उनमें 1968 से 2008 के दौरान बनीं पीएमओ की पांच, गृह मंत्रालय की चार और विदेश मंत्रालय की 16 फाइलें हैं.

Advertisement

सभी फाइलें होंगी रिलीज
संस्कृति मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने इस बाबत बस इतना ही कहा कि फाइलों को डिजिटलाइजेशन के अलावा कई तरह की तकनीकी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसलिए कई बार इनमें देरी या जल्दी होती रहती है और सभी फाइलों को आने वाले वक्त नें रिलीज होना ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement