Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- हिंदू आतंकवाद के नाम पर इमरजेंसी लगाना चाहती थीं सोनिया गांधी

स्वामी ने आरोप लगाया, ‘2011-12 में सोनिया गांधी देश में आपातकाल की घोषणा करने की योजना बना रही थीं और उन्होंने इस हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा की थी.’

रोहित गुप्ता
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक बेहद गंभीर आरोप लगाया है. स्वामी ने दावा किया कि सोनिया 2011-12 के दौरान हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा कर देश में आपातकाल घोषित करना चाहती थीं.

आपातकाल की 41वीं बरसी पर तिरुवनंतपुरम में बैठक का उद्घाटन करते हुए स्वामी ने शनिवार को कहा कि जनता सरकार द्वारा पारित महत्वपूर्ण संविधान संशोधन के चलते देश में आपातकाल नहीं घोषित किया जा सकता. जनता सरकार आपातकाल वापस ले लिए जाने के बाद सत्ता में आयी थी.

Advertisement

स्वामी ने आरोप लगाया, ‘2011-12 में सोनिया गांधी देश में आपातकाल की घोषणा करने की योजना बना रही थीं और उन्होंने इस हिंदू आतंकवाद की धारणा पैदा की थी.’ स्वामी ने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में और विवरण जारी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement