Advertisement

JK: सोपोर में आतंकियों ने मजदूर को मारी गोली, हुआ जख्मी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के जरिए मजदूर को गोली मारने का मामला सामने आया है. सोपोर में आतंकियों ने मजदूर की गोली मारी, जिससे मजदूर घायल हो गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI) (प्रतीकात्मक तस्वीर-ANI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:29 AM IST

  • आतंकियों ने मजदूर को बनाया निशाना
  • मजदूर के कंधे और गर्दन के पास आई चोट
  • इलाके में सुरक्षा व्यवस्था तेज

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के जरिए मजदूर को गोली मारने का मामला सामने आया है. सोपोर में आतंकियों ने मजदूर को गोली मारी, जिससे मजदूर घायल हो गया. मिली जानकारी के मुतबिक आतंकियों ने बिहार के विस्थापित मजदूरों को निशाना बनाया है.

आतंकियों के हमले में मजदूर के कंधे और गर्दन में चोट पहुंची है. घायल मजदूर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

घटनास्थल पर सुरक्षाबलों के जवान पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और इलाके में सघन अभियान चला रहे हैं.

इसी बीच पाकिस्तान भारत में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की नई तैयारी कर रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी के 50 कमांडो आतंकियों को टैक्टिकल ट्रेनिंग देने में मदद कर रहे हैं.

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ट्रेनिंग देकर रेशियन और कदलन गली के रास्ते कश्मीर घाटी में घुसपैठ का कराने का प्लान है.  इसके अलावा स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के 80 कमांडो मुज्जफराबाद में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं.

जम्मू कश्मीर के राजौरी के सामने PoK के हजीरा से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान आर्मी बॉर्डर के उसपार गांवों में आतंकी छिपा रखें हैं. पाकिस्तान लगातार मौके का इंतजार कर रहा है, ताकि इन आतंकियों को सीमापार कराकर भारत भेजा जा सके.

Advertisement

भारत ने सुरक्षा के मद्देजनर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है. हर संवेदनशील जगहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पाकिस्तान की ओर से उठाए जाने वाले हर नापाक कदम को रोकने के लिए भारतीय सेना तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement