Advertisement

गोवा: एक महीने में 1 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 24 गिरफ्तार

दक्षिण गोवा के जुआरीनगर में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया. यह कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए संचालित हो रहा था और एक महीने में ₹1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका था. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image) पुलिस ने पकड़ा फेक कॉल सेंटर. (AI Generated Image)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

दक्षिण गोवा के जुआरीनगर इलाके में साइबर क्राइम सेल ने अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह कॉल सेंटर एक महीने से सक्रिय था और अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहा था.

साइबर क्राइम के अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि 22 नवंबर को जुआरीनगर के वास्को टाउन के पास छापेमारी की गई. गिरफ्तार किए गए 24 लोग दिल्ली, हरियाणा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब से हैं.

Advertisement

गोवा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश 

कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को एक ऑनलाइन एजेंसी के माध्यम से भर्ती किया गया था. उन्हें विशेष स्क्रिप्ट पर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके तहत वो अमेरिकी नागरिकों को फोन करके ठगी करते थे. कर्मचारियों को ₹35,000 से ₹40,000 प्रति माह वेतन दिया जाता था.

पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को अमेजन, पेपाल, अन्य ऑनलाइन भुगतान पोर्टल्स, ऋण कंपनियों या सरकारी एजेंसियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को गुमराह करते थे. वो फर्जी खरीदारी, ऋण चुकाने या अन्य सेवाओं के बहाने पैसे वसूलते थे.

इसके अलावा राहुल गुप्ता ने बताया कि इस कॉल सेंटर ने एक महीने में ₹1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाी की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement