Advertisement

कौन हैं वो कोरियाई रानी जिनके स्मारक का अयोध्या में योगी करेंगे उद्घाटन

अयोध्या की रानी सुरीरत्ना दक्षिण कोरिया पहुंची और वहां के राजा से विवाह रचाया. राजा किम-सुरो और सुरीरत्ना ने आगे चलकर कारक वंश की स्थापनी की.

अयोध्या में दीपोत्सव (फोटो-रॉयटर्स) अयोध्या में दीपोत्सव (फोटो-रॉयटर्स)
रविकांत सिंह
  • अयोध्या,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक भारत दौरे पर हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब वो अपने पति और राष्ट्रपति मून जे इन के साथ किसी विदेशी दौरे पर नहीं हैं. सुक के भारत दौरे में अयोध्या जाने का कार्यक्रम महत्वपूर्ण है.

6 नवंबर को अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा और उस कार्यक्रम में किम जुंग सुक मुख्य अतिथि होंगी. कार्यक्रम की अगुआई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. दक्षिण कोरिया के साथ अयोध्या का सदियों पुराना भावनात्मक रिश्ता रहा है. इतिहास में इसके संकेत मिलते हैं कि राम की नगरी अयोध्या की एक रानी दक्षिण कोरिया की महारानी बनी और लगभग 2 हजार साल पहले उसने वहां राज किया. रानी का नाम सुरीरत्ना था.

Advertisement

क्या कहता है इतिहास

कोरियाई भाषा में सुरीरत्ना का नाम ह्यो ह्वांग-ओक था. इन्हें कोरिया के कारक वंशज से जुड़ा बताया जाता है. इस वंशज के लोग किम्हे के बाशिंदा थे. किम्हे पुसान के नजदीक था जिसे आज बुसान नाम दिया गया है. दक्षिण कोरिया में आबादी के लिहाज से राजधानी सियोल के बाद बुसान का ही नाम आता है.    

साल 2000 फरवरी में किम्हे के मेयर की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या आया. प्रतिनिधिमंडल का दावा था कि कारक वंश की रानी ह्वांग-ओक की शादी इसी वंश के संस्थापक किम सुरो से हुई थी और रानी ह्वांग-ओक का जन्म अयोध्या में हुआ था.

मेयर की अगुआई वाले प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या को किम्हे शहर की तरह विकसित करने का प्रस्ताव रखा था. इसी आधार पर रानी ह्वांग-ओक की याद में अयोध्या में एक स्मारक बनाने की योजना बनी. मार्च 2001 में स्मारक को हरी झंडी देते हुए प्रस्ताव पर दस्तखत हुआ और कुछ दिन बाद सरयू नदी के तट पर इसका निर्माण संपन्न हो गया. दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला इसी स्मारक के उद्घाटन के लिए 6 नवंबर को अयोध्या पहुंच रही हैं.

Advertisement

सुरीरत्ना का अयोध्या से कोरिया का दौरा

कोरियाई इतिहास बताते हैं कि 16 साल की उम्र में सुरीरत्ना दक्षिण कोरिया चली गईं. अयोध्या के राजा और सुरीरत्ना ने पिता ने अपनी बेटी को कोरिया भेजा. इसके पीछे उनका एक सपना कारण बताया जाता है. सुरीरत्ना के साथ उनके भाई और तत्कालीन अयोध्या के राजकुमार भी गए.  

कोरियाई रिसर्चरों के मुताबिक सुरीरत्ना 48 ईसा पूर्व कोरिया पहुची थीं. वहां के तत्कालीन राजा किम-सुरो ने कोरिया पहुंचने पर उनका स्वागत किया. दोनों ने शादी की और आगे चल कर कारक वंश की स्थापना की. राजा किम सुरो सुरीरत्ना को इतना पसंद करते थे कि उनकी याद में पहली बार दोनों जहां मिले थे, वहां मंदिर का निर्माण कराया.

सुरीरत्ना का जिक्र अति प्राचीन कोरियाई ग्रंथ सांगयुक युसा में भी मिलता है. इस ग्रंथ को सांगयुक सकी भी कहते हैं. इसका अर्थ है तीन साम्राज्यों की याद का विवरण. सुरीरत्ना या ह्वांग-ओक के बारे में कहा जाता है कि वो 189 वर्ष तक जीवित रहीं. उनकी मौत के बाद किम्हे में एक स्मारक बनाया गया. रानी की याद में स्मारक के ठीक सामने एक बड़ा शिलालेख भी लगा है. शिलालेख के बारे में कहा जाता है कि उसे सुरीरत्ना अयोध्या से दक्षिण कोरिया ले गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement