Advertisement

फोगाट बहनों से मिलेंगी दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी, 'दंगल' देख हुई थी भावुक

फोगाट परिवार का कहना है कि वे दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला का न्योता मिलने से उत्साहित हैं और उन्हें उनसे मिलने का इंतजार है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे - इन आठ से 11 जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पत्नी के साथ (फाइल) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पत्नी के साथ (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

पहलवानी के लिए विख्यात हरियाणा के फोगाट परिवार को नई दिल्ली में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला (राष्ट्रपति की पत्नी) किम जुंग-सूक से मिलने का न्योता दिया गया है. जुंग-सूक ने दक्षिण कोरिया में कुछ भारतीय छात्रों के साथ फोगाट परिवार पर बनी सुपरहिट फिल्म ‘ दंगल ’ देखी थी.

फोगाट परिवार का कहना है कि वे दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला का न्योता मिलने से उत्साहित हैं और उन्हें उनसे मिलने का इंतजार है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन आठ से 11 जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति जे - इन की भारत यात्रा से पहले उन्हें कुछ भारतीय छात्रों के साथ ‘ दंगल ’ फिल्म दिखाई गई थी.

Advertisement

पहलवान महावीर सिंह फोगाट ने कहा, ‘‘ उनके साथ चाय पीने के लिए मिला न्योता बहुत सम्मान की बात है. हमें बताया गया कि प्रथम महिला ने फिल्म की काफी तारीफ की और उसे देखकर वह भावुक हुईं. ’’

साल 2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ खेल पर आधारित फिल्म है जिसमें महावीर सिंह फोगाट के संघर्ष और उनकी बेटियों - गीता एवं बबीता - की सफलता दिखाई गई है.

गौरतलब है कि यहां सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री लगाने जा रहा है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मैप पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन या दक्षिण कोरिया के पास नहीं है और अमेरिका के पास भी नहीं है, बल्कि अब उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा को यह उपलब्धि हासिल होने जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 81 में स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की 35 एकड़ में फैली इस फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन सोमवार को करेंगे. उनके हेलीकाप्टर को उतारने के लिए फैक्ट्री के पास ही हेलीपैड बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement