Advertisement

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला होंगी अयोध्या में दिवाली पर चीफ गेस्ट

अयोध्या में महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) का स्मारक बनने जा रहा है. किम जुंग सुक मंगलवार को अयोध्या में स्मारक के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी. 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी.

दिवाली के लिए सज कर तैयार अयोध्या दिवाली के लिए सज कर तैयार अयोध्या
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक रविवार को चार दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं. इस दौरान वह दिवाली उत्सव में हिस्सा लेंगी औअयोर ध्या में कोरियाई महारानी के लिए बनने वाले स्मारक के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगी. सुक की अगवानी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने की.

वह मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित होने वाले ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी. सोमवार को वह राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम महिला से मुलाकात करेंगी और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी.

Advertisement

उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. यहां एक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. सोमवार की शाम वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी जहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी.

मंगलवार को वह अयोध्या के लिए रवाना होंगी जहां वह महारानी सुरीरत्ना (हीओ हवांग-ओक) के स्मारक के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगी. कोरियाई मान्यता के मुताबिक, करीब 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना कोरिया गई थीं और महाराजा किम सुरो से शादी की थी और महारानी हीओ हवांग-ओक बन गई थी.

बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी योगी सरकार अयोध्या में दीपोत्सव मना रही है. इस दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement