Advertisement

अमर सिंह बोले- कैशलेस को समझाने के लिए हो महिलाओं की नियुक्ति

अमर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने इस फैसले को लेकर शेर की सवारी की है, अभी तो 30 दिन बीते है हम 50 दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें कुछ कह सकते है. अमर सिंह ने कहा कि राजनीति में लगने वाले धन की जांच होनी चाहिए, चुनाव आयोग को इस मामले में देखना चाहिए.

 अमर सिंह ने कैशलेस इंडिया पर उठाए सवाल अमर सिंह ने कैशलेस इंडिया पर उठाए सवाल
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस डिजिटल पेमेंट के सिस्टम को लेकर सवाल उठाए है. अमर सिंह ने कहा कि भारत को कैशलेस करना थोड़ा मुश्किल है यहां अमेरिका और सिंगापुर जैसा सिस्टम नहीं है जहां बार और कसीनों में भी कार्ड चलते है.

अमर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने इस फैसले को लेकर शेर की सवारी की है, अभी तो 30 दिन बीते है हम 50 दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें कुछ कह सकते है. अमर सिंह ने कहा कि राजनीति में लगने वाले धन की जांच होनी चाहिए, चुनाव आयोग को इस मामले में देखना चाहिए.

Advertisement

अमर सिंह बोले कि कैशलेस के बारे में समझाने के लिए महिलाओं की भी नियुक्ति होनी चाहिए, सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारियों से काम नहीं चलेगा. अमर सिंह ने कहा कि हमारे पास तो ब्लैक कार्ड है ऐसा ही कार्ड अरूण जेटली के पास भी है, हम इस कार्ड का प्रयोग कहीं भी कर सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement