Advertisement

J-K असेंबली इलेक्शन: 3 सदस्यीय टीम ने की मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात

special central observers team meet CEC जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर 3 सदस्यीय टीम के तीनों सदस्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय पहुंचे और मुख्य आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने के लिए 3 सदस्यीय टीम जम्मू-कश्मीर भेजने का फैसला किया है. मंगलवार को विशेष टीम के तीनों सदस्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय पहुंचे और आगे की रणनीति पर चर्चा की.

इस 3 सदस्यीय टीम में शामिल स्पेशल सेंट्रल ऑब्जर्वर डॉ. नूर मोहम्मद, विनोद जुत्शी और एएस गिल ने मुख्य चुनाव चुनाव आयोग के मुख्यालय पहुंचकर मुख्य आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा से मुलाकात की.

Advertisement

आयोग नियमित रूप से और जम्मू-कश्मीर के हालात की निगरानी के लिए सेंट्रल ऑब्जर्वर सभी संबंधित क्वार्टरों से इनपुट लेंगे. बैठक के दौरान विशेष पर्यवेक्षकों से कहा गया कि वे जल्द से जल्द राज्य का दौरा कर सकते हैं.

राज्य के प्रभारी उप आयुक्त संदीप सक्सेना ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया और राज्य के बारे में अन्य जानकारी दी. आयोग ने उनके साथ उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की चर्चा की.

तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राज्य का दौरा करेंगे, जिस दौरान वे राजनीतिक दलों, जिला और राज्य अधिकारियों समेत अन्य लोगों से मुलाकात करके जमीनी हालात जानने की कोशिश करेंगे.

श्री एएस गिल को कठिन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. वह 1995-97 के बीच जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के आईजी और सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं.

Advertisement

वहीं पूर्व सचिव डॉ. नूर मोहम्मद ने चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ईसीआई में उप चुनाव आयुक्त, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और अफगानिस्तान में कई वर्षों तक चुनाव सलाहकार के तौर पर काम किया है.

श्री विनोद जुत्शी, केंद्र सरकार में पूर्व सचिव भी हैं, जो राज्य स्तर पर सीईओ, राजस्थान और ईसीआई स्तर पर उप चुनाव आयुक्त के रूप में पांच साल से अधिक समय तक चुनाव में एक दशक से ज्यादा का अनुभव रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement