Advertisement

VIDEO: सियाचिन में कदम-कदम पर खतरे

दिल्ली के आरआर अस्पताल में इलाज के दौरान लांस नायक हनुमंतप्पा मौत हो गई.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

सियाचिन में हिमस्खलन की वजह से 35 फीट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे लांस नायक हनुमंतप्पा ने आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए. दिल्ली के आरआर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके 9 साथी घटना में अपनी जान गवां बैठे थे. लांस नायक हनुमंतप्पा कोमा में थे.

हनुमंतप्पा और सियाचिन की दुश्वारियों पर आज तक की रिपोर्ट-

Advertisement

1. योग ने बचाई सियाचिन के योद्धा की जान!

2. 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा आज तक

3. पूरा देश मांग रहा हनुमंतप्पा की सलामती की दुआ

4. सियाचिन में जिंदगी और मौत का सफर आसान नहीं...

5. सियाचिन के जांबाज को जरूरत आपकी दुआ की!

6. माइनस 45 डिग्री में भी सांसें चलती रहीं

7. 23 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात सुपर सोल्जर

8. बर्फीले तूफान में फंसे सेना के 10 जवान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement