Advertisement

इलाहाबाद से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक स्पेशल ट्रेन का ऐलान

दीपावली और छठ की मांग को देखते हुए रेलवे ने इलाहाबाद और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. इस गाड़ी की संख्या 04117/04118 होगी. ये स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग को खोल दिया गया है.

स्पेशल ट्रेन स्पेशल ट्रेन
सबा नाज़/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

दीपावली और छठ की मांग को देखते हुए रेलवे ने इलाहाबाद और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. इस गाड़ी की संख्या 04117/04118 होगी. ये स्पेशल ट्रेन तीन दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग को खोल दिया गया है.

रेलगाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 1 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर को इलाहाबाद से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी की दिशा में, रेलगाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल 2 नवंबर, 4 नवंबर और 7 नवंबर को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 05.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.

Advertisement

इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल में एक वातानुकूलित 2 टीयर, छह वातानुकूलित 3 टीयर, एक शयनयान श्रेणी तथा दस सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए जाएंगे. ये स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement