Advertisement

खुफिया कैमरा मामला किसी की साजिश: मीनाक्षी लेखी

खुफिया कैमरे मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के एक ट्वीट से विवाद छिड़ गया हालांकि उन्होंने बाद में ट्विटर के जरिए ही इस पर अपनी सफाई भी पेश कर दी.

मीनाक्षी लेखी (फाइल फोटो) मीनाक्षी लेखी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

खुफिया कैमरे मामले में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के एक ट्वीट से विवाद छिड़ गया हालांकि उन्होंने बाद में ट्विटर के जरिए ही इस पर अपनी सफाई भी पेश कर दी. मीनाक्षी ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खुफिया कैमरे मामले को साजिश करार दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सब बंगलुरु में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की कवरेज को दबाने के लिए किया जा रहा है.

Advertisement

लेखी ने ट्वीट किया,


बीजेपी सांसद के ट्वीट ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के विवादास्पद ट्वीट की याद दिला दी, जो उन्होंने यहां पाकिस्तान के उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेने के बाद किए थे, जहां कई कश्मीरी अलगाववादी नेता मौजूद थे. लेखी ने कुछ ही देर बाद एक अलग ट्वीट में लिखा,


मेरा सवाल स्मृति जी को लेकर नहीं बल्कि मीडिया के जोर पर है. वी के सिंह के ट्वीट के अर्थ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. खासतौर पर उनसे यह आशय निकाला गया था कि क्या केंद्रीय मंत्री ने उस समारोह में शामिल होने के लिए कहे जाने पर नाखुशी जताई थी जहां कश्मीरी अलगाववादी नेता मौजूद थे.
इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement